क्राइम ख़बरसीधी

Sidhi crime news: 102 शीशी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ के साथ एक आरोपी कमर्जी पुलिस की गिरफ्त में

Sidhi crime news: 102 शीशी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ के साथ एक आरोपी कमर्जी पुलिस की गिरफ्त में।

सीधी। पुलिस कप्तान डॉ.रविन्द्र वर्मा (भापुसे) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी सुश्री अंजुलता पटले व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट विवेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कमर्जी उनि. भूपेश बैस के नेतृत्व में कमर्जी पुलिस की अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही ।

मामला विवरण:- दिनांक 26/05/2023 को अतिक्रमण हटाने के संबंध में सुरक्षा इंतजाम व्यवस्था ड्यूटी के दौरान थाना कमर्जी को मुखबिर से सूचना मिली कि माँ शक्ति चेतना स्कूल ग्राम डिहुली कोटा के पास आम के बगीचे मे एक व्यक्ति सफेद रंग की बोरी में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ बिक्री करने हेतु ग्राहको का इंतजार कर रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी कमर्जी द्वारा सउनि अनूप कुमार वंशल के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान माँ शक्ति चेतना स्कूल ग्राम डिहुली कोटा के पास रवाना किया गया। टीम जब माँ शक्ति चेतना स्कूल ग्राम डिहुली कोटा में आम के बगीचे मे पहुंची तो एक व्यक्ति अपने पास एक सफेद रंग की बोरी रखे मिला जिसको हमराही स्टॉप के माध्यम से घेराबंदी कर पकड़ा जाकर सन्देही एवं बोरी की तलाशी ली गई जो बोरी में कोडीन फास्फेट युक्त आनरेक्स कफ सिरफ कुल 42 नग मिली जिसको रखने एवं बेचने के संबंध में संदेही से वैध कागजात की मांग की गई परन्तु कोई दस्तावेज संदेही द्वारा प्रस्तुत नही किया गया तथा बरामद शुदा प्रतिबंधित आनरेक्स कफ सिरफ के संबंध में पूछताछ की गई जो आरोपी द्वारा बताया गया कि नशीली कफ सीरप को उसका अमवा रीवा निवासी साथी द्वारा विक्रय हेतु दिया गया है जिसको फोन करके या रीवा जाकर नशीली कफ सिरफ लाना बताया आरोपी का उक्त कृत्य धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 ड्रग्स कन्ट्रोल एक्ट अन्तर्गत दण्डनीय होने से आरोपी से 42 नग आनरेक्स कफ सीरप कीमती 6300/- रुपये जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के साथी को गिरफ्तार करने हेतु पृथक से टीम को रीवा रवाना किया गया जो आरोपी के बताये स्थान पर रवाना होकर पहुंचे तो रीवा सतना रोड़ सिरमौर बायपास ओव्हर ब्रिज के पास एक व्यक्ति बिना नम्बर की स्कूटी में एक सफेद रंग की बोरी लेकर खड़ा मिला जिसको पहचान कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो वह रोड के किनारे अपनी स्कूटी और उसके रखी बोरी को छोड़कर भाग गया जिसका हमराही स्टाफ से पीछा करवाया गया लेकिन आरोपी नही मिला तत्पश्चात् मौके पर दूसरे आरोपी की नीले रंग की टीव्हीएस जूपिटर स्कूटी बिना नंबर की व उसमें रखी बोरी की तलाशी वाहन की लाइट के उजाले में लिया गया जो स्कूटी में रखी बोरी में आनरेक्स कफ सिरफ 60 शीशी कीमती 9000/- रुपये रखी मिली एवं पुरानी नीले रंग की टीव्हीएस जूपिटर स्कूटी बिना नंबर की कीमती 50000 रुपये जप्त गया कर विवेचना में लिया गया ।

जप्त मशरुका:- 1 नग स्कूटी कीमती 50 हजार एवं 102 नग प्रतिबंधित कफ सिरफ कीमती 15 हजार 3 सौ कुल कीमती 65 हजार 3 सौ रुपये।

उपर्युक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमर्जी उनि भूपेश बैस, सउनि अनूप बंसल,प्र.आर. अमर सिंह परिहार, आर. अमरेन्द्र सिंह, म.प्र.आर. सविता साकेत, म.आर. वंदना कलावत का सराहनीय योगदान रहा है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button