Sidhi crime news: 3 बच्चों की मां ने फांसी लगाकर महिला ने जीवन लीला की समाप्त हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

Sidhi crime news: 3 बच्चों की मां ने फांसी लगाकर महिला ने जीवन लीला की समाप्त हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस।
प्रथम न्याय न्यूज़। सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत उस वक्त अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया जब एक महिला ने अपने घर फांसी लगाकर जान दे दी।
यह पूरा मामला ग्राम पंचायत सुपेला का है जहां रन्नू साकेत पति रणजीत साकेत उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी ग्राम सुपेला ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी लगते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा, तथा इसकी जानकारी अमिलिया पुलिस व मृतिका के मायके पक्ष के परिजनों को दी गई।
मृतिका के मायके पक्ष ने लगाए आरोप
मृतिका के मामा भुअर साकेत पिता सोनई साकेत उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम कारीमाटी ने बताया कि मृतिका के पिता बचपन में ही गुजर गए थे जिसका पालन पोषण हम लोगों के द्वारा कर शादी ब्याह किया गया था। जो तीन बच्चे की मां थी। ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित कर रहे थे एवं इसे मार कर फांसी के फंदे में लटकाया गया है।
इनका कहना है:- ग्राम सुपेला में 1 एवं 2 जून की दरमियानी रात्रि 32 वर्षीय महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है जिसकी विवेचना पुलिस कर रही यह हत्या है या आत्महत्या यह जांच का विषय है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षक अशोक पांडेय थाना प्रभारी अमिलिया
https://youtu.be/I8vJqICgIvs