Sidhi lokayukt action: सीधी जिले में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही से मचा हड़कंप जेई और मीटर रीडर 15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
Sidhi lokayukt action: सीधी जिले में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही से मचा हड़कंप जेई और मीटर रीडर 15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। सरकार के द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ़ जितने भी कदम ना उठाए गए हो भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, एंटी करप्शन को लेकर चाहे जितने भी एजेंसियां काम कर रही हो लेकिन भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला चुरहट तहसील क्षेत्र अंतर्गत सामने आया है जहां चोरी का केस बनाने एवं जुर्माना लगाए जाने का डर दिखाकर 15 हजार की रिश्वत मांगना मीटर रीडर को भारी पड़ गया। आज दिनांक 13 जून 2023 दिन मंगलवार को सीधी सर्किट हाउस में 15 हजार की रिश्वत लेते मीटर रीडर और जेई को रंगे हाथ लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
जुर्माना न लगाने के लिए ₹15000 थी मांग
इस पूरे कार्यवाही को लेकर लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया है कि शिकायतकर्ता इंद्र बहादुर पटेल पिता कुंज बिहारी पटेल उम्र 24 वर्ष ग्राम कुस्परी का रहने वाला है और पेशे से दुकानदार है। उसने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि मुझे बिजली चोरी का हवाला देकर एवं 1 लाख 20 हजार जुर्माना लगाने को लेकर हमसे 15 हजार रुपए की मांग की जा रही है। जिस पर उनकी शिकायत पर हमने जांच की और जांच में सही पाया। जिस पर आज कार्यवाही की जा रही है।
एक लाख बीस हजार रुपए जुर्माना लगाने का दिखा रहे थे डर
शिकायतकर्ता इंद्र बहादुर पटेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि जेई प्रकाश चंद्र निगम और मीटर रीडर योगेंद्र पटेल के द्वारा बिजली चोरी का केस बनाए जाने एवं 1 लाख 20 हज़र रुपए का जुर्माना लगाए जाने के संबंध में मुझसे 15000 की रिश्वत मांगी थी। जिस पर मैंने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की है।