Sidhi news: अमिलिया FST, SST जांच टीम के द्वारा 3,50,000/- रू अबैध पाये जाने पर सीजर की कार्रवाई, वही अमिलिया व सिहावल पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
आदर्श आचार संहिता पालन करने के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के परिपालन में दिनांक 26/10/2023 को FST टीम पहाड़ी एवं SST टीम संयुक्त रूप सिहावल विधानसभा क्षेत्र 78 के अन्तर्गत थाना अमिलिया क्षेत्र कोदौरा में वाहनों के चेकिंग के दौरान हनुमना तरफ आ रही स्कार्पियो यूं पी 70 डी के 0782 को चेकिंग पर उक्त स्कार्पियो में एक झोला के। 500 -500 के नोट 700 नग 350000/- तीन लाख पचास हजार अनावेदक दिलीप सोनी पिता राजेंद्र प्रसाद सोनी उम्र 30 निवासी हनुमना जिला मऊगंज के पास मिला उक्त रकम के संबंध कोई सम्यक दस्तावेज न होने से रकम अवैध की परिधि आने पर संदिग्ध होने से चुनाव प्रभावित की संभावना पर मौके पंचनामा जप्ती पत्रक शील कार्रवाई बीडियोगाफी कराई जाकर रकम जप्त कर जप्ती की एक प्रति प्रदान कर जप्त शुदा रकम टेजरी सीधी में जमा किया गया कार्यवाही में FST टीम के अरूण राय उप निरीक्षक इन्दाज सिंह पटवारी बिपिन सिंह SST टीम के आर आई दिलीप दीपांकर प्रधान आरक्षक 196 श्याम लाल सचिव तेजा पटेल व सहायक उप निरीक्षक कप्तान सिंह प्रधान आरक्षक 46 राजेन्द्र सिंह दिनेश प्रताप सिंह का कार्य सराहनीय रहा।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्येनजर सीधी पुलिस ने 24 घंटे में अन्दर अलग-अलग थानो में 06 लाख 85 हजार रूपये कीमती मशरुका 355 नग अवैध आनरेक्स कफ सिरफ मय स्कॉर्पियो वाहन, 800 ग्राम गांजा के अलग-अलग प्रकरण किये गये पंजीबद्ध।
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा(भापुसे) के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव, समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में तथा थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व मे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्येनजर पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थो विक्रेताओ के ऊपर कार्यवाही करते हुये 355 नग अवैध आनरेक्स कफ सिरफ मय स्कॉर्पियो वाहन, 800 ग्राम गांजा पकड़ा।
मुखविर सूचना के आधार पर थाना प्रभारी द्वारा स्वयं के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना हुये जो टीमो द्वारा मौके से पहुंच कर मुखबिर के बताएं स्थानो पर रेड कार्रवाई की गई तो आरोपियों के कब्जे से 355 नग अवैध कोरेक्स कफ सिरफ मय स्कॉर्पियो वाहन, 800 ग्राम गांजा एवं 65 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जप्त कुल कीमती 06 लाख 85 हजार रूपये जब्त हुई जिसके संबंध में आरोपियों से वैद्य दस्तावेज की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये। आरोपियों का उक्त कृत्य एनडीपीएस, आबकारी व आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही
चौकी प्रभारी सिहावल थाना अमिलिया को दौरान देहात भ्रमण जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम घोपारी का सुखपति पटेल एक मटमैले कलर के झोले मे अवैध मादक पदार्थ गांजा लिये स्कूल तिराहा से घर तरफ आ रहा है। मुखविर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके निर्देशन में चौकी प्रभारी सिहावल के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान ग्राम घोपारी तरफ रवाना हुये जो एक आदमी मटमैले कलर के झोला हाथ मे लिये दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टॉफ की मदत से घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम सुखपति पटेल पिता जमुना पटेल उम्र 49 वर्ष चौकी सिहावल थाना अमिलिया का होना बताया। जिसके पास रखे झोले को खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसी वस्तु दिखी जिसको रगड़कर सूघ कर चेक किया गया जो अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसकी तौल करने पर 800 ग्राम गांजा कीमती 9600 हजार रूपये मिला जिसे समक्ष गवाहो के जप्त किया गया। आरोपी का उक्त कृत्य स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 20(ख) के तहत अपराध पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
थाना अमिलिया के उनि गंगा सिंह मार्को को दौरान देहात भ्रमण जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति यूपी से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो जिसका नंबर एमपी 20 सीबी 3364 में अवैध नशीली कफ सिरफ हनुमना पिपराही कोदौरा के रास्ते आने वाला है। मुखविर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके निर्देशन में थाना प्रभारी अमिलिया के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान कोदौरा तिराहा के पास रुक कर वाहन का इंतजार किया जो कुछ समय बाद पिपराही तरफ से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो आ रही थी जो पुलिस को देखकर भागने के लिए गाड़ी को मोड़ने लगा जिसे हमराह स्टॉफ की मदत से घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम रोहित सिंह चौहान पिता गुलाब सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी खोचीपुर थाना बहरी का होना बताया। गाड़ी के पीछे की सीट के नीचे अवैध नशीली कफ सिरफ पाई गई जिसकी गिनती करने पर 355 नग कीमती 60350 रूपये मिली जिसे समक्ष गवाहो के जप्त किया जाकर संदेही से उक्त के संबंध वैद्य कागजात की माग की गई जो प्रस्तुत नही किया। आरोपी का उक्त कृत्य स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8/21/22 एवं म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट 5/13 के तहत अपराध पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राकेश बैस, उप निरीक्षक गंगा सिंह मार्को, इंद्राज सिंह, प्रधान आरक्षक श्यामलाल चौधरी, आरक्षक आलोक त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा है।