Sidhi news: अवैध रूप से गिट्टी परिवहन करते हुए ओवरलोड हाईवा को कमर्जी पुलिस ने किया जब्त

Sidhi news: अवैध रूप से गिट्टी परिवहन करते हुए ओवरलोड हाईवा को कमर्जी पुलिस ने किया जब्त।
सीधी। दिनाक 03.05.2024 को कमर्जी पुलिस को शाम के समय भ्रमण के दौरान ग्राम अमल्लकपुर में एक हाइवा सफेद एवं नीली रंग में गिट्टी लोड कर आ रहा था जिसको रोक कर चेक किया गया कि हाइवा मे फुल गिट्टी भरी हुई थी हाइवा बिना नंबरी मय गिट्टी से भरी टाली के चालक से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम शिव बहादुर यादव पिता राममणि यादव उम्र 27 साल निवासी हाटा थाना हनुमना जिला मऊगंज का होना बताया जिससे हाइवा मे लोड गिट्टी का परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज चाहा गया जो नही होना बताया तथा वाहन चालक से वाहन मालिक का नाम पूछा गया तो वाहन चालक ने वाहन मालिक का नाम समशेर सिह बघेल पिता श्यामलाल सिंह बघेल निवासी साँड़ा थाना चुरहट द्वारा अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन करवाना बताया तब आरोपी चालक एवं वाहन मालिक का उक्त कृत्य धारा 379,414 ता. हि., 4/21 खान खनिज अधिनियम अंतर्गत दण्डनीय अपराध पाये जाने एवं मौजूद समक्ष गवाहान सजन द्विवेदी पिता लाल बहादुर द्विवेदी उम्र 36 साल निवासी हिनौती थाना कमर्जी एवं राम प्रताप पटेल पिता अयोध्या प्रसाद पटेल उम्र 42 साल सा0 बरिगवा के आरोपी चालक शिव बहादुर यादव पिता राममणि यादव उम्र 27 साल निवासी हाटा थाना हनुमना जिला मऊगंज के कब्जे से उक्त हाइवा बिना नंबर की मय गिट्टी से भरी जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया जिसकी अनुमानित कीमत करीबन 40,25000 रुपये (चालीस लाख पच्चीस हजार रुपये) को जप्त किया गया जप्त शुदा हाइवा बिना नंबर की सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा किया गया है।
इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह, SI पी. सी. बागरी, ASI केशरी पांडेय, प्र. आ. राजू जायसवाल, आर. सदीप चतुर्वेदी, आर. सतीश मिश्रा शामिल रहे।