सीधी

Sidhi news: कलेक्टर के आदेश की तहसीलदारों ने उड़ाई धज्जियां, पटवारियों के स्थानांतरण के बाद भी नहीं किया भार मुक्त, किसानों का कार्य हो रहा प्रभावित

Sidhi news: कलेक्टर के आदेश की तहसीलदारों ने उड़ाई धज्जियां, पटवारियों के स्थानांतरण के बाद भी नहीं किया भार मुक्त, किसानों का कार्य हो रहा प्रभावित।

प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। सीधी जिले के अपर कलेक्टर राजस्व विभाग के द्वारा आदेश क्रमांक 828 दिनांक 7 जुलाई 2023 को सीधी जिले के समस्त तहसीलों में पदस्थ 24 पटवारियों का स्थानांतरण किया गया था एवं स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया था कि सभी पटवारियों को 1 सप्ताह के अंदर अपने नवीन पदांकित पटवारी हल्का में उपस्थिति देनी है। परंतु अभी तक कुछ पटवारियों को छोड़कर अन्य पटवारियों को भार मुक्त नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: सिहावल को मिला नया तहसीलदार, 5 राजस्व निरीक्षक सहित 24 पटवारियों का हुआ स्थानांतरण

राजनैतिक दबाव के कारण नहीं किया जा रहा भारमुक्त

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काफी समय से कुछ पटवारी विभिन्न तहसीलों में एक से अधिक हल्के का प्रभार लेकर अपना कब्जा जमाए बैठे हुए हैं जहां से उनका मोह भंग नहीं हो रहा है यही वजह है कि पहुंच वाले पटवारियों ने इस स्थानांतरण में राजनीतिक हस्तक्षेप करवा दिया जिसकी वजह से कुछ पटवारियों को छोड़कर और पटवारियों को अभी तक भार मुक्त नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: सीधी पुलिस अधीक्षक ने 151 चेहरे पर लौटा दी एक साथ मुस्कान, पुलिस अधीक्षक का लोगों ने किया धन्यवाद ज्ञापित

जिन पटवारियों को किया गया भार मुक्त उनके पास असमंजस की स्थिति

विभिन्न तहसीलों में पदस्थ जिन पटवारियों का स्थानांतरण अन्य तहसीलों के लिए किया गया था उनमें से कुछ पटवारियों को भार मुक्त कर दिया गया है परंतु उनके पास असमंजस की स्थिति यह है कि वह भार मुक्त तो हो गए हैं परंतु जिस तहसील या हल्के में उनकी पदस्थापना हुई है उस हल्के में अभी तक अन्य पटवारियों को भार मुक्त नहीं किया गया है ऐसी स्थिति में वह कैसे ज्वाइन करें उनके लिए असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

किसानों का कार्य हो रहा प्रभावित

पटवारियों का स्थानांतरित जगह पर पदांकित नहीं होने की वजह से किसानों का कार्य काफी प्रभावित हो रहा है वही कुछ पटवारी ऐसे हैं जिनका अपने हल्के से मोहभंग नहीं हो पा रहा है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button