Sidhi news: किसान के खेत की बाड़ी काटकर चुरा ले गए चोर, विवेचना करने पहुंची पुलिस

Sidhi news: किसान के खेत की बाड़ी काटकर चुरा ले गए चोर, विवेचना करने पहुंची पुलिस।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोदौरा में बीती 28 जनवरी 2024 की रात किसान रावेंद्र सिंह गहरवार पिता स्वर्गीय वंश बहादुर सिंह अहिरवार अपने खेत में चारों तरफ जाली की बाउंड्री किए हुए थे जिससे की खेत की रखवाली हो सके एवं वह अपने परिवार के साथ मऊगंज रहते थे। जानकारी मिली कि बीती रात उनके खेत की जाली को अज्ञात लोगों के द्वारा काट कर उठा ले जाया गया है एवं कुछ भाग को नष्ट किया गया है जिसको लेकर पीड़ित किसान के द्वारा अमिलिया थाना में लिखित शिकायती आवेदन पत्र दिया गया जहां इस मामले की विवेचना करने के लिए घटनास्थल पर अमिलिया पुलिस पहुंची तथा स्थल पंचनामा बनाते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है। वही अभी तक किसान आवारा मवेशी पशुओं के आतंक से परेशान थे जिसकी वजह से वह अपने खेत की रखवाली के लिए जाली से बाउंड्री बनवा लिया करते थे परंतु अब चोरों के निशाने पर वह भी आ गई है ऐसे में किसान दोहरी मार झेल रहे हैं।