Sidhi news: घर के अंदर मिला 53 वर्षीय व्यक्ति का शव शरीर पर मिले खून के धब्बे हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस
Sidhi news: घर के अंदर मिला 53 वर्षीय व्यक्ति का शव, शरीर पर मिले खून के धब्बे, हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस।
सीधी। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत पिपरोहर गांव में एक 53 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। जिसके शरीर पर खून पाया गया, जिसके आधार पर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस मर्ग कायम कर मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है। पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। घटना बुधवार की रात करीब 10.30 बजे की है। बताया गया कि पिपरोहर गांव निवासी सजन सिंह पिता हीरालाल सिंह उम्र 53 वर्ष घर में अकेले थे, उनके पुत्र व पत्नी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। पुत्र घर पहुंचा तब कमरे के अंदर मृत अवस्था में पिता को देखा, जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस शव को लाकर मर्चुरी केंद्र में रखा गया, जिसका पीएम गुरुवार को किया गया।
शराब का शौकीन था मृतक
मृतक सजन सिंह के पुत्र ने बताया कि उसके पिता हलवाई का काम करते थे, बुधवार को बुकिंग न होने के कारण घर में ही शराब का सेवन किए थे, उनकी मौत कैसे हुई इस संदर्भ में कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। घटना के दिन मृतक की पत्नी गांव में ही एक वैवाहिक कार्यक्रम में गई थी, पुत्र डैनिहा गांव में निमंत्रण में शामिल होने गया था। शरीर में खून के निशान मिलने से हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। यद्यपि गले में किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।
जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले को लेकर शव का पोस्टमार्टम के उपरांत पुलिस के द्वारा शव परिजनों को सौंप दिया गया है तथा इस पूरे मामले की कार्यवाही में कोतवाली पुलिस जुट गई है।