सीधी

Sidhi news: तहसीलदार जान्हवी शुक्ला पर एक लाख रिश्वत का आरोप शिवसेना के साथ पहुंचे पीड़ित कलेक्ट्रेट

Sidhi news: तहसीलदार जान्हवी शुक्ला पर एक लाख रिश्वत का आरोप शिवसेना के साथ पहुंचे पीड़ित कलेक्ट्रेट

हाईकोर्ट व मुख्यमंत्री के आदेश नियम की धज्जियां उड़ा रही तहसीलदार महोदया: विवेक पांडेय

शिवसेना इकाई ने गोपद बनास तहसीलदार जान्हवी शुक्ला से प्रताड़ित राजस्व पीड़ित परिवारों की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन पत्र डिप्टी कलेक्टर प्रिया पाठक को सौंप कर न्याय पूर्ण कार्यवाही की रखी माग।

इस बीच शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि गोपद बनास तहसीलदार महोदया जान्हवी शुक्ला से प्रताड़ित पीड़ित परिवारों के साथ आज कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर महोदय के नाम से पत्र सौंपा गया है श्री पांडे ने कहा की इतनीअनुभवहीन तहसीलदार गोपद बनास में पहली बार देखा भ्रष्ट ,साइको ,तानाशाह जहा स्पष्ट समझ आ रहा की राजनीतिक साठ गांठ में मिली प्रतिष्ठा जबरन दो_ दो तहसील का प्रभार गरीबों का हनन करने वाली तहसीलदार के खिलाफ जहां पत्र देकर मांग की है कि जान्हवी शुक्ला द्वारा आए दिन नियमों की धज्जियां उड़ाकर तानाशाही रवैया से तहसील की कार्यवाही कर रही वहीं उच्च न्यायालय के आदेशों का वा मुख्यमंत्री के आदेशों का भी पालन ना कर उल्लंघन कर रही हैं वही आज सीधी आमहा वार्ड 23 की निवासी फुल्ली साहू पति नारायण साहू वा इनके बेटे रिश्तेदार द्वारा जिला कार्यालय शिवसेना पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई वा बताया गया की उच्च न्यालय सहित निचली अदालत का फैसला सारे आदेश इनके पक्ष में है फिर भी नामांतरण के लिए तहसीलदार महोदया एक लाख रुपए की माग कर रही श्री पांडे ने बताया की इस मामले में ये पीड़ित परिवार दो महीने पहले भी आए थे जिसके लिए मेरे द्वारा तहसीलदार जान्हवी शुक्ला से फोन पर बात हुई थी और उनके द्वारा नामांतरण करने को बोला गया था लेकिन आज पता चल रहा की मैडम तो लेन देन की जुगाड में इस कार्य को नहीं कर रही जिस मामले को लेकर शिकायत पत्र दिया गया है आगामी समय में इस प्रकार की भ्रष्ट अधिकारी के ऊपर कार्यवाही नही हुई तो आंदोलन करेगे इनके दफ्तर में तालाबंदी भी शिवसेना पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए करेगी इनकी शिकायत और भी कई आ चुकी है चुनावी मोहले को देखते हुए मैडम खैर मनाए जल्द ही नया अध्याय चालू होगा इनकी भ्रष्टाचार का सारे पीड़ितो के साथ फिलहाल आगे की कार्यवाही उच्च न्यालय में भी इनके विरुद्ध कराई जा रही।

Sidhi news: तहसीलदार जान्हवी शुक्ला पर एक लाख रिश्वत का आरोप शिवसेना के साथ पहुंचे पीड़ित कलेक्ट्रेट

श्री पांडेय ने कहा दुर्भाग्य का विषय यह है की गोपद बनास तहसील में दो नायब तहसीलदार होते हुए भी बहरी वा गोपद बनास तहसील का प्रभार जान्हवी शुक्ला को राजनीतिक इशारे पे दिया गया सिर्फ वसूली के लिए इन गरीब पीड़ितो से अधिकारी के नाम पर कलंक है जो सिर्फ अक्सर गरीबों के हक की रोटी खाने में माहिर है इनके कई मामले पूर्व में भी आ चुके है लेकिन लज्जा जिसके पास न हो तो फर्क क्या पड़ता है लेकिन शिवसेना लज्जा नहीं कार्यवाही पे यकीन करती है फिर शिवसेना स्टाइल में ही सही जल्द ही रिजल्ट मिलेगा।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button