Sidhi news: मृतक महिला के फर्जी मजदूरी मामले में सीईओ सिहावल ने जांच कराने की कही बात।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत गेरुआ पंचायत में एक मृतक महिला के द्वारा पंचायत में मजदूरी करने का मामला प्रकाश में आया था जहां महिला मुन्नी देवी पति जग्गी लाल सिंह के द्वारा 13 अप्रैल 2023 से 19 अप्रैल 2023 तक एवं 4 मई 2023 से 10 मई 2023 तक कार्य किया गया है जबकि महिला की मृत्यु 20 नवंबर 2021 को हो गई थी और उसका मृत्यु प्रमाण पत्र तत्कालीन सरपंच सचिव के द्वारा 3 दिसंबर 2021 को जारी किया गया था। वही इस मामले को लेकर रोजगार सहायक एवं सचिव एक दूसरे पर छींटा कशी करते हुए नजर आए तथा इस मामले को लेकर कन्नी काटते रहे। मामला संज्ञान में आते ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल शैलेश पांडेय ने इस पूरे मामले की कमेटी बैठक जांच करने की बात कही है तथा कहा है कि अगर इस तरह का मामला प्रकाश में आया है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। अब देखना दिलचस्प यह होगा कि जिस तरह से पूर्व में जिस तरह से कार्य प्रणाली पंचायत कर्मियों एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों की रही है क्या सिहावल में विधायक परिवर्तन के पश्चात वही रवैया जारी रहेगा क्योंकि एक तरफ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जा रहा है वहीं इस तरह के मामले भी उभर कर सामने आ रहे हैं। जहां एक और सिहावल विधानसभा क्षेत्र के लोग नवागत विधायक से अब नए सिहावल की कल्पना देख रहे हैं उनकी ओर टकटक की लगाए हुए हैं।