सिहावलसीधी

Sidhi news: यात्रियों को लेकर इलाहाबाद जा रही द्विवेदी बस गोपद नदी में घुसी, बड़ा हादसा टला बाल बाल बची यात्रियों की जान

Sidhi news: यात्रियों को लेकर इलाहाबाद जा रही द्विवेदी बस गोपद नदी में घुसी, बड़ा हादसा टला बाल बाल बची यात्रियों की जान।

प्रथम न्याय न्यूज। सीधी-सिंगरौली सीमा को जोड़ने वाली गोपद पुल के मध्य विगत 12-15 वर्ष से नवीन पुल का निर्माण कार्य हो रहा है वही उसके बगल में पुरानी पुल काफी जर्जर व जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है जिसकी वजह से आए दिन सड़क हादसे होते हैं वहीं बीते साल एक वाहन उसमें पलट गया था जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी इसके बावजूद भी ना तो प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधि इस ओर अपना ध्यान आकर्षित कर रहे हैं तथा आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ऐसा ही एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बच गया जब बीती 23 अगस्त 2023 की रात लगभग 9 से 10 के आसपास बड़ा हादसा टल गया।

देवसर से इलाहाबाद जा रही थी द्विवेदी ट्रेवल्स की बस

चालक मनीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि द्विवेदी ट्रेवल्स सोनवर्षा की बस क्रमांक MP-53-P-1113 सिंगरौली जिले के देवसर से 40 यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही थी कि जैसे ही सीधी-सिंगरौली सीमा को जोड़ने वाली गोपद पुल के पास पहुंची कि अचानक बस अनियंत्रित हो गई और गोपद पुल के अंदर कुछ दूरी तक जा घुसी। 

Sidhi news: यात्रियों को लेकर इलाहाबाद जा रही द्विवेदी बस गोपद नदी में घुसी, बड़ा हादसा टला बाल बाल बची यात्रियों की जान
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए चालक मनीष सिंह

 

 

रास्ता संकीर्ण होने की वजह से नदी में घुसी, बस बड़ा हादसा टला

विदित हो कि लगातार हो रही बारिश एवं रास्ता काफी संकीर्ण होने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई तथा गोपद नदी के अंदर घुस गई। गनीमत यह रही कि इसमें किसी भी व्यक्ति के चोटिल या हताहत होने की खबर नहीं है एवं बड़ा हादसा टल गया है। 

Sidhi news: यात्रियों को लेकर इलाहाबाद जा रही द्विवेदी बस गोपद नदी में घुसी, बड़ा हादसा टला बाल बाल बची यात्रियों की जान

काफी समय से हो रहा है पुल का निर्माण

उल्लेखनीय है कि सीधी-सिंगरौली सीमा को जोड़ने वाली गोपद पुल के ऊपर नवीन पुल का निर्माण कार्य काफी अरसे से चल रहा है परंतु जनप्रतिनिधियों की घोर लापरवाही एवं उदासीनता की वजह से पुल का निर्माण कार्य काफी कछुआ गति से हो रहा है जिसमें यह कहना अतिसंयोक्ति नहीं होगा कि जब तक सीधी के नहर एवं टनल जैसे हादसे जब तक नहीं हो जाते हैं तब तक यहां के जनप्रतिनिधि चुप्पी साधकर बैठे रहेंगे।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button