Sidhi news: योजनाओं का लाभ जन जन को मिले – विश्वामित्र पाठक
Sidhi news: योजनाओं का लाभ जन जन को मिले – विश्वामित्र पाठक
विकसित भारत संकल्प यात्रा का लिलवार एवं बमुरी में हुआ स्वागत
विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार 3 नवंबर को विधानसभा सिहावल के ग्राम पंचायत लिलवार एवं बमुरी पहुंची। यात्रा का ग्रामवासियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा जनहितैषी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। सावित्री पटेल लाभार्थी मातृवंदना योजना द्वारा सफलता की कहानी एवं अनुभव साझा किया गया। आजीविका मिशन की लाभार्थी अरुणा पटेल द्वारा आजीविका मिशन से संचालित योजनाओं पर अपना अनुभव साझा किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक ने शिविर में पधारे जनमानस को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों ने भारी मतों से विजय दिलाई इसके लिए मैं आप सबका तहेदिल से आभारी हूं जिस आशा और विश्वास के साथ आप लोगों ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है मैं आप सब के विश्वास पर खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे भारत में एक अभिनव परिवर्तनकारी अभियान है जिसमे लोगों की जिंदगी में विकास पूर्ण परिवर्तन तथा आशा, उम्मीदों को जीवंत किया है। उन्होंने कहा कि आपको आपके ग्राम पंचायत में ही सभी योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ प्रदान करना इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है। सभी उपस्थित जन अपनी जरूरत एवं पात्रतानुसार आवेदन कर अपना पंजीयन कराएं। आज आपके ग्राम पंचायत का पोर्टल खुला हुआ है आवेदन में योजनावार पंजीयन होगा एवं समयसीमा में निराकरण होगा।
विधायक ने ऐरा प्रथा, आवारा पशुओं से किसानों की फसलों का हो रहे नुकसान से निजात हेतु तात्कालिक व्यवस्था के लिए पंचायत को निर्देशित किया है कि 3 मजदूरों को मवेशियों को चराने में लगाएं। 3 माह बाद मवेशियों के लिए गौअभ्यारण एवं चारागाह का कार्य कराने का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने लिलवार दक्षिणी छोर में नहर निर्माण, लिलवार अ.जा./अ.ज.जा. बस्ती में नया ट्रांसफार्मर एवं विद्युतीकरण, अ.जा. बस्ती लिलवार में वाटर सप्लाई के लिए पाइप लाइन डालने का कार्य एवं बमुरी में दो नग चबूतरा निर्माण, एक तालाब के पास एवं एक पंचायत भवन के पास की घोषणा की। साथ ही अतरैला आदिवासी बस्ती में कटी हुई विद्युत सप्लाई को तत्काल बहाल करने के लिए निर्देशित किया।
शिविर में उपखण्ड अधिकारी एस पी मिश्रा, सीईओ शैलेश पाण्डेय, नायब तहसीलदार, जितेंद्र पटेल सरपंच, राजेश्वर पटेल मंडल अध्यक्ष, दलबहादुर सिंह, सिद्धार्थ गौतम, विनोद धर द्विवेदी, गजराज सिंह, प्रदीप शुक्ला, गणेश पटेल, अनिल गुप्ता, छोटेलाल पाठक, शुनील पटेल, अतर पटेल, वेदांती पाठक, शुनील तिवारी, रामजस कोल, पुष्पेंद्र मिश्रा, देवकीरमण उपाध्याय, गणेश पाठक, निधिनारायण तिवारी, इंद्रेश पटेल, फजल हमीद, जितेंद्र सिंह, केशव पाठक, मिथिलेश चौबे, अनिल सिंह, रामबहादुर सिंह, महेंद्र सिंह, मणिराज द्विवेदी, रेनू त्रिपाठी, राजराखन पटेल, संतोष पाठक सहित विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।