Sidhi news: रेत माफियाओं पर कहर बनकर टूट रही है सीधी जिले की पुलिस टूट रही है माफियाओं की कमर फिर से की गई धमाकेदार कार्यवाही।
अमर द्विवेदी सिहावल। सीधी जिले की पुलिस इन दिनों रेत माफियाओं पर कहर बनकर टूट रही है मानो जैसे माफियाओं के लिए पुलिस विलेन बन गई हो क्योंकि दो दिवस पूर्व ही सोन नदी के प्रतिबंधित अभ्यारण क्षेत्र तितली घाट से रेत से लदा हुआ ट्रैक्टर अमिलिया पुलिस के द्वारा पकड़ा गया था जहां विभिन्न धाराओं के तहत विधिवत कार्यवाही की गई थी वहीं एक बार फिर से अमिलिया पुलिस एवं जंगल भाग के द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाते हुए रेत से लदा हुआ 407 वाहन सोन नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र से पकड़ा गया है जहां उसको अमिलिया थाना में खड़ा करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
जल्द ही आपको इस कार्यवाही के संबंध में अगला अपडेट देंगे।