Sidhi news: ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन परियोजना में किसानों को नहीं मिला रोजगार, आत्महत्या करने की कगार में है किसान

Sidhi news: ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन परियोजना में किसानों को नहीं मिला रोजगार, आत्महत्या करने की कगार में है किसान।
प्रथम न्याय न्यूज़। सीधी जिले के विभिन्न स्थानों से किसानों की भूमि को ले लिया गया लेकिन ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन में किसानों को रोजगार नहीं दिया गया जिस पूरे मामले को लेकर के सैकड़ों की तादाद में आक्रोशित किसानों के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर सीधी कलेक्टर को पत्र दिया गया और कहा गया कि अभी हम लोगों की मांग पूरी नहीं होती है तो आनंद विहार रेल के सामने बैठकर आत्महत्या करेंगे । सीधी कलेक्टर को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन देकर जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की बात कही गई है।
हालांकि इस पूरे मामले में जहां कैबिनेट द्वारा रेलवे द्वारा भूमि अधिग्रहण के बदले नौकरी का आदेश पारित किया गया जिसमें 11-11-2019 से पहले तक भू-अर्जित किसानों को परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का प्रावधान किया गया इसके उपरांत रेलवे द्वारा किसी भी भूमि अधिग्रहण में नौकरी के बदले प्रभावित किसानों को 5 लाख अतिरिक्त मुआवजा दिया जाने का फैसला किया गया है।