Sidhi news: विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों के सशक्तिकरण आत्मनिर्भरता एवं उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करेगी – विश्वामित्र पाठक
Sidhi news: विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों के सशक्तिकरण आत्मनिर्भरता एवं उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करेगी – विश्वामित्र पाठक
सिहावल के चितवरिया और हिनौती पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार 2 जनवरी को विधानसभा सिहावल के ग्राम पंचायत चितवरिया एवं हिनौती पहुंची। यात्रा का ग्रामवासियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरुआत हुई।
जहां पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे भारत में एक अभिनव परिवर्तनकारी अभियान है जिसमे लोगों की जिंदगी में विकास पूर्ण परिवर्तन तथा आशा, उम्मीदों को जीवंत किया है। उन्होंने कहा कि आपने जिस विश्वास के साथ मुझे सेवा करने का मौका दिया है मैं आपको विश्वास दिलाता हूं की आपकी सेवा में कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने उपस्थित जनमानस से अपील की कि सभी लक्षित लाभार्थी विभागवार काउंटर लगे हैं वहां आवेदन कर पंजीयन कराएं समयसीमा में निराकरण होगा। आपके रोजमर्रे की आवश्यकताओं एवं समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति पर अधिकारियों से बात कर शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए निर्देशित किया। राजगढ़ अमिलिया बाजार होकर सड़क चौड़ीकरण कराने का आश्वासन दिया साथ ही नाली निर्माण कराने का आश्वासन दिया। आवारा पशुओं से किसानों को हो रही समस्या के लिए आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एसडीएम सहित खंडस्तरीय अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। 25 लाख रु. हिनौती में नाली निर्माण के लिए देने एवं हिनौती तालाब का अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया।
राजेश्वर पटेल ने कहा कि हमारे विधायक जी गांवों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करा रहे हैं। बाणसागर नहर, नकझर सोन नदी में पुल, मॉडल विद्यालय सिहावल, एसडीएम कार्यालय सबकुछ विधायक जी की देन है।
जनपद पंचायत सिहावल, स्व सहायता समूह, महिला बाल विकास, कृषि विभाग सहित अन्य सभी विभागों के स्टाल लगाए गए। एनआरएलएम व स्व सहायता समूह द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। लाडली लक्ष्मी योजना एवं अन्य योजनाओं से लाभार्थियों द्वारा सफलता की कहानी एवं अनुभव साझा किए गए। खण्ड स्तरीय अधिकारी जो शिविर में अनुपस्थित थे नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें नोटिस देने की बात कही गई।
उक्त अवसर पर एसडीएम एस पी मिश्रा, सीईओ शैलेस पाण्डेय, जगजीवन पटेल जनपद सदस्य, सुमन कोल सरपंच, रजनी प्रजापति सरपंच, दलबहादुर सिंह, सिद्धार्थ गौतम, गजराज सिंह, नवीन पटेल, हीरालाल पटेल, योगेश कुमार तिवारी, विनोदधर द्विवेदी, देवेंद्र पटेल, शिवशंकर गुप्ता, संतोष पाण्डेय, जितेंद्र सिंह, संतोष पाठक, केशव प्रजापति, फजल हमीद, विमलेश रावत, महेंद्र प्रताप सिंह सहित विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।