सीधी

Sidhi news: शिवसेना ने अवैध मांस विक्रेताओं वा जांच को लेकर रखी मांग कमिश्नर के नाम सौंपा ज्ञापन

Sidhi news: शिवसेना ने अवैध मांस विक्रेताओं वा जांच को लेकर रखी मांग कमिश्नर के नाम सौंपा ज्ञापन

जिले में बिक रही मांस का नहीं होता जांच गौ मांस बिक्री का शक:विवेक पांडेय

मांस विक्रय आदेश मुख्यमंत्री के नियमों की धज्जियां उड़वा रहे हैं जिम्मेदार प्रशासन के अधिकारी लेनदेन साठ गांठ में व्यस्त :विवेक पांडेय

ढाबा संचालकों के द्वारा विक्रय मांस पर प्रशासन लापरवाह :विवेक पांडेय

शिवसेना इकाई द्वारा शहर में जगह-जगह बिक रही मांस बंद हो वह मांस विक्रेताओं ढाबा संचालकों द्वारा मांस बिक्री की जा रही जिसकी जांच के संबंध में संभाग कमिश्नर के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने ज्ञापन सौंपते हुए विरोध जताया है कि जिले के शहरी क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में खुलेआम मांस की बिक्री सब्जी की दुकानों की तरह की जा रही जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे मांस विक्रेताओं के ऊपर कार्यवाही हेतु आदेश पारित किया था लेकिन वही सीधी जिले में मांस विक्रेताओं द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही सीधी प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है ऐसे में कई जगह ऐसे भी है जहां धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रहा मंदिर के मार्गों पर विक्रय चालू है साथ में शहर के घनी बस्ती के बीचोबीच मुख्य मार्गो में खुले आम कसाई खाना खुला हुआ है जिसका कई बार स्थानीय संगठन द्वारा विरोध भी किया गया लेकिन स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से इस गंदे कृत्य को अंजाम दिया जा रहा वहीं स्थानीय प्रशासन इन मांस विक्रेताओं को उचित सुविधा भी मुहैया नहीं कर पा रही मांस मंडी के नाम पर प्रशासन द्वारा खानापूर्ति की गई है।

श्री पांडे ने आरोप लगाते हुए कहा की सीधी जिले में जितने भी मांस विक्रेता है इनकी जांच की जाए वहीं खाद्य अधिकारी द्वारा कोई जांच नहीं की जाती इन व्यापारियों द्वारा काहे की मांस किस जानवर की मांस बिक्री कर रहे हैं किसी को नहीं पता होता गुमराह कर खुलेआम मांस विक्रय किया जा रहा हाल ही में गौ हत्या सीधी मुख्यालय के समीप पडरा पंचायत में हुआ जहां गाय की बॉडी से 70 किलो मांस गायब था यह डॉक्टर की पीएम रिपोर्ट के साथ वह बयान के आधार पर स्पष्टीकरण किया गया वही मांस का पता नहीं चला कि आखिर यह गौ हत्यारे गौ माता की हत्या कर मांस कहां रखें वही जिस प्रकार से पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों को पड़कर यह स्पष्ट किया गया कि आरोपियों द्वारा यह कहा गया कि टीवी का मरीज महिला का पति था जिससे गौ मांस हत्यारे को खिलाने के लिए ले जाया गया था लेकिन असंभव यह हो रहा है कि क्या 70 किलो मांस क्या एक अकेला टीवी का मरीज खा सकता है इससे यह सीधा प्रतीत हो रहा है कि कुछ तो गड़बड़ है और इस गंदे कृत के पीछे एक बड़ा गिरोह है जिसकी गंभीरता से जांच करने की जरूरत है वही दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है अगर इस मामले को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं होगा तो मजबूरन इस मामले को लेकर उग्र प्रदर्शन हेतु बाध्य होना पड़ेगा।

प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा जिला मंत्री सुनील रावत नगर अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, नगर संपर्क अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना, युवा जिला आयोजक आकाश परांडे युवा कोषाध्यक्ष लाल वर्मा युवा उपाध्यक्ष गोविंद भारती छात्र नगर अध्यक्ष अखिल पाठक आशीष चौहान, संजु रजक शाहिद का शिव सैनिक रहे मौजूद।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button