सीधी

Sidhi news: सफाई कर्मियों के 2 घंटे की हड़ताल में नगर पालिका हुआ नतमस्तक, सफाई कर्मियों की हड़ताल के समर्थन में उतरी अजाक्स वा शिवसेना 2 घंटे के अंदर सभी सफाई कर्मियों के खातों में पहुंची महीने की सैलरी

Sidhi news: सफाई कर्मियों के 2 घंटे की हड़ताल में नगर पालिका हुआ नतमस्तक, सफाई कर्मियों की हड़ताल के समर्थन में उतरी अजाक्स वा शिवसेना 2 घंटे के अंदर सभी सफाई कर्मियों के खातों में पहुंची महीने की सैलरी

प्रथम न्याय न्यूज सीधी। नगर पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा सुबह से ही महीने की तनख्वाह को लेकर हड़ताल किया जा रहा था जहां सभी सफाई कर्मी काम बंद कर हड़ताल पर नगर पालिका में बैठे हुए थे जिसको लेकर सफाई कर्मियों के समर्थन में शिवसेना जिला इकाई भी पहुंचकर समर्थन करते हुए तत्काल सफाई कर्मियों की महीने की भुगतान राशि को लेकर आवाज बुलंद की वहीं वहीं प्रमुख रूप से सफाई कर्मियों की अजेक्स मोर्चा के कोषाध्यक्ष शेखर भारती वा उपाध्यक्ष रवि भारती का महत्वपूर्ण योगदान कार्यक्रम में रहा जहां आगामी मामले को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी वह चीते की बहुत जल्द सफाई कर्मियों की जीवन के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है या किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वही सफाई कर्मियों का आरोप था कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में साबका नाम होना चाहिए लेकिन सभी सफाई कर्मियों को साप्ताहिक कर्मचारी का नाम दिया जाता है जो कि यह पूरे मध्य प्रदेश में किसी भी जिले में ऐसा नियम नहीं है सीधी जिले में हम सफाई कर्मियों को साप्ताहिक कर्मचारी के रूप में कार्य पर रखा जाता है वहीं नगर पालिका द्वारा उचित सुविधाएं भी नहीं दी जाती लेकिन मजबूरन परिवार व पेट चलाने के लिए अपने जीवन को जोखिम में डालकर काम करने हेतु बाध्य है जिसको लेकर हम सफाई कर्मियों ने पूर्व में भी अपनी बातें रखते हुए आंदोलन किया लेकिन सिर्फ आश्वासन देकर कम पर लगा दिया जाता है वही इस प्रकार से व्यवस्था न देने की बावजूद भी कई बार महीने की सैलरी हम गरीब परिवारों का रोक दिया जाता है ऐसे में नगर पालिका के अधिकारियों के ऐसे रवैया से हम सफाई कर्मी काफी परेशान है शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने सफाई कर्मियों का समर्थन करते हुए कहा कि आए दिन सफाई कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार अत्याचार व राजनीति का गंदा शिकार नगर पालिका के कुछ चंद अधिकारियों द्वारा किया जा रहा वहीं भेदभावपूर्ण तरीके से कार्यवाही की जा रही वही इन गरीब परिवारों की खून पसीने की कमाई भी महीनो की रोक दी जाती है आज सीधी शहर अगर साफ स्वच्छ है तो इसका मुख्य कारण है यही जमीनी स्तर के सफाई कर्मी जो अपना जान चौकी में डालकर नगर को स्वच्छ रखने हैं लेकिन दुर्भाग्य कुर्सी का नाजायज फायदा उठाकर नगर पालिका के मुख्य अधिकारी से लेकर निचले स्तर के अधिकारी इन्हीं गरीबों के ऊपर अपने पद का नाजायज तरीके से रौब दिखाते है जिसका शिवसेना कड़ा विरोध करती है आगे आने वाले समय पर अगर स्थिति ऐसी ही रही तो सफाई कर्मियों के अधिकार हेतु शिवसेना नगर पालिका में सफाई कर्मियों के साथ मिलकर तालाबंदी आंदोलन हेतु मध्य होगी आज एक छोटी सी स्ट्राइक सफाई कर्मियों की थी जो महीने की भुगतान राशि को लेकर था 2 घंटे में ही नगर पालिका प्रशासन अपनी औकात में आ गया लेकिन यह तानाशाही बहुत दिन नहीं चलने वाली वक्त के साथ मुख्य अधिकारी से लेकर सभी का हिसाब बराबर किया जाएगा।

इस बीच मुख्य रूप से सफाई कर्मियों में संदीप भारती, सूरज भारती, नीरज भारती ,गुंजन भारती, रिंकू भारती, सनी भारती ,विजय भारती ,राकेश भारती, शंकर भारती ,अनुप भारती ,किसन भारती, विक्की भारती ,दीपराज ,सागर ,लव कुश, दीपक ,ओम प्रकाश, महेश ,अनिल, हरीश ,मनीष ,नरेंद्र, संजय, शेष भारती, गुलशन ,छोटेलाल, सपन ,उमा ,रितु भारती ,लीला ,रामरती, गीत ,ज्योति, फूलमती ,शांति भारती, अविनाश भारती, रंजीत भारती, रमेश ,तुलसीदास ,सन्नो भारती, विजय, बाबूलाल, निरंजन, गोविंद भारती ,गीता ,राम चरण ,संतोष बबलू भारती ,कल्लू ,मोहन ,दीपक ,नरेश, सीमा भारती ,सिया कुमारी ,सुजीत, बुद्धिमान ,अंजू ,प्रकाश ,गोपाल भारती, विजय, महावीर ,सनी ,संतोष भारती, सहित समस्त सफाई कर्मी मौजूद रहे।

वही अजाक्स संगठन कोषाध्यक्ष शेखर भारती उपाध्यक्ष रवि भारती शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडेय संदीप सिंह चौहान उर्फ मोनू अतुल चौहान रहे मौजूद।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button