सीधी

Sidhi news: सहायक सचिव ने किया व्यापक पैमाने पर फर्जीवाड़ा अधिकारियों ने कार्यवाही की बजाय बांध ली पट्टी

Sidhi news: सहायक सचिव ने किया व्यापक पैमाने पर फर्जीवाड़ा अधिकारियों ने कार्यवाही की बजाय बांध ली पट्टी। 

सीधी। सीधी अजब है सीधी गजब है यहां के अधिकारी कर्मचारी ही सबसे अलग है हम ऐसा यूं ही नहीं कह रहे हैं क्योंकि एक ऐसा ही मामला जिले के आदिवासी अंचल से सामने आया है जहां कुसमी जनपद के शंकरपुर ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा मोर्चा खोल दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत में हुए व्यापक भ्रष्टाचार को लेकर जनपद से लेकर जिला पंचायत तक शिकायत की जा चुकी है लेकिन रोजगार सहायक से सुविधा शुल्क लेने के बाद मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। 

शंकरपुर ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक द्वारा कई पुराने निर्माण कार्यो को नया दिखाकर लाखों की राशि आहरित कर ली गई। बताया गया कि पूर्व में निर्वाचित महिला सरपंच अनपढ़ एवं आदिवासी होने के चलते कई निर्माण कार्य मौके पर नही होने के बावजूद भी राशि आहरित कर गवन कर ली गई है तथा जो भी कार्य कराये गए है वह भी काफी घटिया किस्म के कराये गए है। वहीं ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जाता है तो अपने गुर्गो के माध्यम से डराने एवं धमकाने का कार्य भी सहायक सचिव द्वारा किया जाता है। रोजगार सहायक द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर अपने ही पत्नी को मृत बताकर समग्र आईडी से से नाम काटकर ग्राम गाजर तह. कुसमी में नाम जोड़कर ऑगनवाड़ी की नौकरी का लाभ दिलाया गया है इस पूरे मामले की जांच तत्कालीन अपर कलेक्टर सीधी द्वारा की गई थी जिस पर रोजगार सहायक को दोषी पाते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये गए थे। लेकिन किसी भी प्रकार की जांच कार्रवाई कराने की जरूरत संबंधित अधिकारियों द्वारा नही समझी गई है। 

जमीन पर नही है कार्य

कुसमी जनपद के शंकरपुर ग्राम पंचायत में कई कार्य ऐसे है जो जमीन पर नही कराये गए है और उनकी राशि आहरित कर ली गई है। बताया गया कि दरीमाडोलसे बसहरा नाला में शंकर लाल कोल के घर के पास पहले से बने स्टाप डेेम के मरम्मत हेतु नया दिखाकर राशि आहरित कर ली गई। सार्वजनिक कूप निर्माण बुद्धशेन के घर के पास निर्माण कार्य नही हुआ और राशि आहरित कर ली गई। पशु शेड निर्माण रामचरण कोल के घर के पास नही हुआ और राशि आहरित हो गई। इसी तरह स्टाप डैम शंकरपुर में जिसका स्थान का नाम नही दर्शाया गया जिसमें सिर्फ पांच लेबर कार्य में दर्शाये गए उक्त कार्य कागज में कराकर राशि आहरित कर ली गई। ग्राम दरीमाडोल में गोरेलाल कोल के नाम से बृक्षारोपण हेतु राशि रोजगार सहायक द्वारा आहरित कर ली गई।

अधिकारियों की आंख में बंधी है पट्टी

इस समय जनपद एवं जिला पंचायत के अधिकारियों की आंखों में पट्टी बंधी हुई है जिससे ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार पर नजर नही जा पा रही है। जिससे बेखौफ होकर सरपंच,सचिव एवं रोजगार सहायक भ्रष्टाचार करने में तुले हुए है। शंकरपुर ग्राम पंचायत में ही नही बल्कि पूरे जिले में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा में पहुंच चुका है पर जिले व जनपद में पदस्थ अधिकारियों को कुछ भी दिखाई नही दे रहा है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button