Sidhi news: सीधी जिला अस्पताल बना मौत की गारंटी डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता सहित बच्चे की हुई मौत परिजनों ने किया चक्का जाम भारी पुलिस बल तैनात
Sidhi news: सीधी जिला अस्पताल बना मौत की गारंटी डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता सहित बच्चे की हुई मौत परिजनों ने किया चक्का जाम भारी पुलिस बल तैनात।
सीधी। जिला अस्पताल इन दिनों मौत की गारंटी बन गया है क्योंकि यहां पर जितने भी मरीज आते हैं इसकी गारंटी नहीं रहती कि वह उपचार कराने के उपरांत जीवित अपने घर वापस अपने परिजनों के पास लौट पाएंगे। क्योंकि सीधी जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से 2 जून को जच्चे-बच्चे की मौत हो गई।
1 जून 2023 की दरमियानी रात कमर्जी थाना क्षेत्र के पड़रिया निवासी मधु रावत पति सनत रावत उम्र 25 वर्ष को डिलीवरी के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसको डाक्टरों के द्वारा खून की कमी बताई गई। वहीं परिजनों के द्वारा उसे खून दिया गया लेकिन फिर भी उसकी मौत हो गई।
अस्पताल प्रबंधन पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
अस्पताल में बच्चे बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के ऊपर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है उनका कहना है कि डॉक्टरों के द्वारा ठीक तरीके से उपचार नहीं किया गया जिसकी वजह से प्रसूता एवं उसके बच्चे की मौत हो गई अगर उसका सही समय पर और अच्छे से उपचार किया जाता तो उसे बचाया जा सकता था।
परिजनों ने किया चक्का जाम
इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल चौराहे में चक्का जाम कर दिया जो घंटों तक चला वही मामले की गंभीरता को देखते हुए SDOP, DSP सहित कोतवाली एवं जमोड़ी की पुलिस भारी तादाद में पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया तथा काफी समझाइस के बाद परिजनों के द्वारा चक्का जाम समाप्त किया गया। वहीं परिजनों ने इस लापरवाही की जांच करते हुए उचित न्याय की मांग की है। लेकिन क्या पीड़ितों को न्याय मिल पाएगी या फिर सिर्फ जांच के नाम पर कोरम पूर्ति की जाएगी।
वही इस पूरे मामले को लेकर डॉ. एस. बी. खरे का कहना है कि हमारे द्वारा जांच कमेटी बैठा दी गई है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।