Sidhi news: सीधी में अब मिलेगी बड़ी सुविधा, 100 बिस्तर के अस्पताल का आज हो रहा है उपमुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण
Sidhi news: सीधी में अब मिलेगी बड़ी सुविधा, 100 बिस्तर के अस्पताल का आज हो रहा है उपमुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। सीधी जिले में आज 27 जनवरी 2024 दिन शनिवार समय दोपहर लगभग 3:00 बजे जिला चिकित्सालय सीधी परिसर के बगल में बने 100 बिस्तरीय नव निर्मित मातृत्व एवं शिशु चिकित्सा इकाई के नवीन भवन का लोकार्पण उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल करेगें। जिससे अब उपचार के लिए मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा।
विदित हो की काफी समय से इस अस्पताल का निर्माण कार्य हो रहा था जो सीधी जिले वासियों के साथ-साथ अन्य पड़ोसी जिले के लोगों का एक सपना साकार हुआ है क्योंकि अभी तक उपचार के लिए उन्हें रीवा या अन्य विकल्पों का तलाश करना पड़ता था।
यह भी पढ़ें: मऊगंज में हुई एक नए नवाचार की शुरुआत खरीदी जाएगी दो रुपए प्रति किलो गोबर
अभी तक सीधी से मरीज रीवा होते थे रेफर अब सीधी में होगा इलाज
अभी तक नए शिशु एवं उनकी माता के केस रीवा के लिए रेफर कर दिया जाता था परंतु अब सभी प्रकार के उपचार सीधी में ही मिलेंगे। वही 100 बिस्तर के इस बड़े अस्पताल के लोकार्पण से स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित होगा।
मिलेगा पड़ोसी जिले के मरीजों को लाभ
मातृत्व एवं शिशु चिकित्सा के लिए अभी तक सिर्फ एकमात्र रीवा ही केंद्र बिंदु था परंतु सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल तक के मरीज का उपचार सीधी में संभव हो पाएगा तथा दूरी कम होने की वजह से मरीज एवं उनके परिजनों को परेशानियों का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिल रही है नई दिशा
अभी 1 महीने ही मंत्रालय के गठन को पूरा हुआ है लेकिन जिस तरह से स्वास्थ्य मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार नित नए आयाम स्थापित कर रहे हैं इससे विकास के क्षेत्र में एक नई दिशा मिलेगी।
जिले के समस्त जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद
उक्त 100 बिस्तर के मातृत्व एवं शिशु चिकित्सा इकाई अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम में सीधे जिले के जनप्रतिनिधि सीधी विधायक रीति पाठक, सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक, धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे।