Sidhi news: सूरज के छात्रों ने चारों ओर बिखेरी रोशनी शत-प्रतिशत आया परिणाम
Sidhi news: सूरज के छात्रों ने चारों ओर बिखेरी रोशनी शत-प्रतिशत आया परिणाम।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। कहते हैं कि अगर कोई कार्य शिद्दत से की जाए तो परिणाम काफी सुखद होता है हाल ही में मध्य प्रदेश के कक्षा 10वीं व 12वीं के परिणाम घोषित हुए तथा होनहार छात्रों ने टॉप 10 सूची में अपना जलवा बिखेरा है तथा सीधी जिले का नाम रोशन किया है तथा कक्षा दसवीं में काशी हायर सेकेण्डरी स्कूल अमिलिया के छात्र मुकेश साहू ने प्रदेश की टॉप 10 सूची में नौवां स्थान हासिल किया है। जिसमें समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा वही बात करें डीकेएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल पहाड़ी की तो वहां पर शिक्षक सूरज तिवारी रसायन विज्ञान पढ़ाते है तथा कड़ियार मे कोचिंग सेंटर भी चलाते हैं। मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा 2023-24 में कक्षा 12 के परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन था सूरज द्वारा पढ़ाए गए 43 बच्चों में 27 बच्चों ने 75 से ऊपर अंक प्राप्त किए और 23 बच्चों ने तो 80 से ऊपर अंक हासिल किए। तथा रसायन विज्ञान का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। तथा 43 में 43 बच्चे रसायन विज्ञान में पास हुए। वहीं सबसे अधिक देवांश शुक्ला पिता पन्ना लाल शुक्ला ने 95 अंक हासिल किए।