सिहावल

Sidhi news: छोटे व्यापारियों पर टूटा प्रशासन का कहर ढहा दी गई गोमतियां बड़ी मछलियों से परहेज

Sidhi news: छोटे व्यापारियों पर टूटा प्रशासन का कहर ढहा दी गई गोमतियां बड़ी मछलियों से परहेज

सीधी सिहावल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले की अजब कहानी नाम तो सीधी है पर हर काम यहां टेढ़ा ही होता नजर आता है। सीधी जिले के सिहावल मुख्यालय में जहां स्कूल के सामने छोटे-छोटे व्यापारी गोमती, ठेला एवं झुग्गी झोपड़ी बनाकर छोटा-मोटा व्यापार कर अपने परिवार का भरण पोषण एवं जीविका चला रहे थे। परंतु यह बात कुछ नेताओं को रास नहीं आई और प्रशासन को गोमतिया तोड़ने के लिए विवश कर दिए और आखिरकार प्रशासन ने फिर उन छोटे व्यापारियों पर सितम ढा ही दिए, अब बेचारे अपनी जीविका चलाने के लिए मजबूर है और दर दर भटक रहे हैं।

कुछ ही दूरी पर स्थित है प्राचीन तालाब एवं शिव मंदिर पानी के लिए तरस रहे भगवान

विदित हो कि जहां पर अतिक्रमण हटाया गया है वहीं कुछ ही दूरी पर रामपुर बाजार में ही बहुत प्राचीन तालाब स्थित है। साथ ही वहीं पर शिव मंदिर भी स्थित है, उसी तालाब के अंदर तीन से चार कमरे तैयार कर अतिक्रमणकारियों के द्वारा दुकाने संचालित की गई हैं।

सभी अतिक्रमणकारियों के पास है खुद की जमीन

तालाब के अंदर निर्माण कार्य चल रहा है यहा तक की उनके द्वारा शौच के लिए शौचालय का निर्माण तो कराया गया है परंतु टैंक नहीं है तालाब में ही खुला पाइप छोड़ दिया गया है जिससे तालाब का पानी भी दूषित हो रहा है।

एक तरफ तालाब का सौंदर्यीकरण में सरकार लाखों रुपए खर्च करती हैं। वहीं दूसरी तरफ तालाबों का नजारा कुछ और देखने को मिल रहा है। इसलिए यह कहना अतिसंयोक्ति नहीं होगा कि प्रशाशन बड़ी मछलियों तक नहीं पहुंच पा रही है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button