Sidhi news: NSUI द्वारा पैरामेडिकल् कॉलेजो मे व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनिमयमितताओ के विरोध मे छात्र नेता शिवाकर द्विवेदी के नेतृत्व मे राज्यपाल के नाम कलेक्टर महोदय को सौंपा ज्ञापन
AMAR DWIVEDIPublished On : August 14, 2023, 10:06 PM
1 minute read
Sidhi news: NSUI द्वारा पैरामेडिकल् कॉलेजो मे व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनिमयमितताओ के विरोध मे छात्र नेता शिवाकर द्विवेदी के नेतृत्व मे राज्यपाल के नाम कलेक्टर महोदय को सौंपा ज्ञापन।
माता श्री पैरामेडिकल् कॉलेज द्वारा जारी की गई फर्जी अंकसूची
उक्त ज्ञापन मे पांच बिंदुओं मे NSUI ने अपनी बात रखी जिसमे पैरामेडिकल् माता श्री कॉलेज के खिलाफ FIR, कॉलेजो की मान्यता ,उनकी NOC की वैधता , भवन के मानक, शिक्षको की योग्यता एवं व्यापक पैमाने पर लंबे समय से हो रहे छात्रवृत्ति घोटाले के खिलाफ आवाज उठाई , NSUI द्वारा यह ज्ञापित किया गया की अगर सात दिवस के भीतर माँगो को पूरा नही किया जाता है तो NSUI द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जबाबदारी जिला प्रशासन की होगी, ज्ञापन सौंपने मे मुख्य रूप से विक्रांत सिंह परिहार ,देशराज सिंह, सुधाकर सिंह, शुभम् मिश्र, राजरतन कोल, देव यदुवंशी इत्यादि NSUI साथी उपस्थित रहे।
URL Copied
AMAR DWIVEDIPublished On : August 14, 2023, 10:06 PM