Sidhi police transfer news: सीधी SP ने नए साल में की पहली सर्जरी, 7 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर, निरीक्षक से लेकर आरक्षक तक शामिल

Sidhi police transfer news: सीधी SP ने नए साल में की पहली सर्जरी, 7 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर, निरीक्षक से लेकर आरक्षक तक शामिल।
प्रथम न्याय न्यूज़। सीधी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र कुमार वर्मा ने वर्ष 2024 में पहली सर्जरी की है जिसमें 7 दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया गया है ज्यादातर पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन से थाना एवं चौकिया में पदस्थ किया गया है वहीं SI भूपेश सिंह बैश को कुसमी थाना प्रभारी बनाया गया है तो TI कन्हैया सिंह बघेल को भूईमांड थाना प्रभारी बनाया गया है विदित हो कि इस स्थानांतरण सूची में उन पुलिसकर्मियों को भी हटा दिया गया है जिनकी शिकायत काफी समय से पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच रही थी। वहीं सूत्रों की माने तो नई सरकार और विधायकों के बदलने से भी उनके चहेतो को इधर से उधर किया गया है वहीं जो चहेते नहीं थे उनको उस थाने से हटकर दूरवर्ती थानों में भेज दिया गया है।