Sidhi police transfer news: PHQ भोपाल से हुआ 673 थोक बंद में निरीक्षक/कार्यवाहक निरीक्षकों का स्थानांतरण, सीधी जिले के चार निरीक्षकों के हुए तबादले

Sidhi police transfer news: PHQ भोपाल से हुआ 673 थोक बंद में निरीक्षक/कार्यवाहक निरीक्षकों का स्थानांतरण, सीधी जिले के चार निरीक्षकों के हुए तबादले।
प्रथम न्याय न्यूज़। आगामी दो-तीन माह बाद मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है जिसकी तैयारियां हर विभाग कर रहा है वही पुलिस विभाग भी इस तैयारी को लेकर कमर कस ली है जहां पुलिस हेड क्वार्टर भोपाल से 673 निरीक्षक एवं कार्यवाहक निरीक्षकों को जो एक ही जिले में 3 वर्ष या उससे अधिक समय तक पदस्थ थे उन्हें स्थानांतरित किया गया है जिसमें सीधी जिले के चार निरीक्षक एवं कार्यवाहक निरीक्षकों का स्थानांतरण विभिन्न जिलों में हुआ है। जिसमें राम सिंह पटेल निरीक्षक सीधी से रीवा, अशोक पांडेय निरीक्षक सीधी से सतना, शिव प्रसाद शुक्ला निरीक्षक सीधी से अनूपपुर, सतीश कुमार मिश्रा कार्यवाहक निरीक्षक सीधी से सतना के लिए स्थानांतरित हुए हैं। वही सीधी जिले में अभिषेक उपाध्याय कार्यवाहक निरीक्षक छिंदवाड़ा से सीधी, रीता त्रिपाठी कार्यवाहक निरीक्षक सतना से सीधी, राकेश कुमार बेस निरीक्षक अनूपपुर, कार्यवाहक निरीक्षक सुशीला साकेत रीवा से सीधी आए हैं।