
Sidhi political news: सीधी जिले की राजनीति में भाजपा और कांग्रेस का गणित बिगाड़ सकती है यह पार्टी, इसकी वजह से सूरमाओं को करना पड़ सकता है हार का सामना।
अमर द्विवेदी प्रथम न्याय न्यूज सीधी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं चुनाव आयोग ने तैयारी को लेकर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है तथा वह चुनाव के लिए तैयार है इसी बीच राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव के लिए कमर कस चुकी हैं और चुनाव आयोग के घोषणा होते ही आचार संहिता लग जाएगी और चुनावी रणभेरी सज जाएगी।
इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में बड़े-बड़े दिग्गजों की दांव शाख पर होगी, प्रदेश के कई दिग्गज नेता मंत्री व विधायक ऐसे हैं जिन्हें इस बार हार का सामना करना पड़ सकता है।
शिवसेना निभा सकती है सीधी जिले की राजनीति में अहम भूमिका
जिस तरह से शिवसेना के द्वारा सीधी जिले में लगातार मुद्दों को उठाया जा रहा है शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडेय के नेतृत्व में लगातार गरीब और असहयों की समस्याओं को शिविर के माध्यम से सुना जा रहा है तथा उनकी आवाज बनकर जिला मुख्यालय में बैठे आला अफसरों के पास पहुंचाया जा रहा है। इस बार विधानसभा चुनाव में शिवसेना अहम भूमिका अदा करेगी।
बिगाड सकती है दिग्गजों की गणित
शिवसेना के मैदान में आते ही सीधी जिले के चारों विधानसभाओं में कांग्रेस व भाजपा की गणित बिगाड़ सकती है क्योंकि जिस तरह से प्रखर व मुखर होकर शिवसेना के जिला अध्यक्ष विवेक पांडेय के नेतृत्व में शिव सैनिक लगातार गरीबों के मसीहा बने हुए हैं तथा उनकी आवाज को उठा रहे हैं ऐसी स्थिति में कुछ वोट बैंक शिवसेना की ओर पलटा है और यदि विधानसभा चुनाव में शिवसेना यह करने में कामयाब होती है तो यह भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए नुकसानदायक होगा क्योंकि शिवसेना जो भी मत प्राप्त करेगी वह कहीं न कहीं भाजपा और कांग्रेस का ही प्राप्त करेगी जिसकी वजह से भाजपा और कांग्रेस दोनों का सीधी जिले के चारों विधानसभाओं में गणित बिगाड़ सकता है।