Sidhi road accident: दो ऑटो में हुई भिड़ंत चालक सहित आठ महिलाएं घायल तीन की हालत गंभीर

Sidhi road accident: दो ऑटो में हुई भिड़ंत चालक सहित आठ महिलाएं घायल तीन की हालत गंभीर

अमर द्विवेदी। सीधी जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं ऐसा ही सड़क हादसा 18 मार्च 2023 दिन शनिवार समय लगभग 5 से 6 के बीच में मझौली मड़वास के मध्य सिरौली के पास हुआ जहां पहले से सड़क के किनारे ऑटो क्रमांक MP53R3091 खड़ा था जिसमें तेज रफ्तार ऑटो क्रमांक MP18R1021 ने पीछे से ठोकर मार दी जिसकी वजह से चालक सहित आठ महिलाएं घायल हुई है।

मझौली प्रशिक्षण में आई हुई थी आंगनवाड़ी आशा, सहायिका, कार्यकर्ता 

सभी घायल आंगनवाड़ी आशा सहायिका कार्यकर्ता  हैं जो मझौली में प्रशिक्षण हेतु आई हुई थी जहां प्रशिक्षण के उपरांत एक ऑटो में सवार होकर सभी महिलाएं मड़वास की ओर जा रही थी कि जैसे ही ऑटो ग्राम सिरौली के पास पहुंचा कि पहले से बाएं साइड में खड़े ऑटो से जा टकराया जिसकी वजह से चालक सहित आठ महिलाएं घायल हुई हैं।

ग्रामीणों ने दी 108 एंबुलेंस को सूचना

108 एंबुलेंस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के द्वारा ही सबसे पहले 108 एंबुलेंस मझौली एवं पोंडी को सूचना दी गई जहां एंबुलेंस मझौली में पदस्थ EMT अरुण जायसवाल एवं पायलट अशोक दीवान तथा पोंडी एंबुलेंस में पदस्थ EMT राघवेंद्र द्विवेदी तथा पायलट राकेश मिश्रा के द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी 108 एंबुलेंस सीधी के DM मनोज शुक्ला को जानकारी देकर घटनास्थल पर पहुंचे एवं सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली ले गए जहां तीन की स्थिति काफी नाजुक होने की वजह से जिला चिकित्सालय सीधी के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां तीनों का उपचार जारी है।

नशे में था ऑटो चालक

प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि ऑटो चालक चित्रसेना रावत काफी शराब पी रखा था एवं ऑटो भी काफी तेज चला रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। वहीं घटना होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई थी।

तीन महिलाएं हुई है गंभीर रूप से घायल

उक्त घटना में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं जिनको सिर हाथ पैर व सीने में गंभीर चोट आई है जहां एंबुलेंस के माध्यम से इन्हें मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला चिकित्सालय सीधी के लिए रेफर किया गया है।

यह हुए हैं घायल

सुहागवती पति सुवेलाल गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बहेरी, इंद्रकली पति माथुर गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम दादर, कलावती पति राम मिलन साकेत उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम खड़ौरा, सुनीता पति अरुण त्रिपाठी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हतगढ़, सीता बाई पति कमलेश कुमार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चंदियाडोल, सुनीता पति शिव सागर गुप्ता उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम हिगमनिया, लीलावती पति छोटेलाल कोल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर, चित्रसेन पिता रामलाल रावत उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम दादर सभी घायल थाना मझौली के हैं।

मामले की विवेचना में जुटी मझौली पुलिस

उक्त घटना के संबंध में थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मझौली पुलिस इस पूरे मामले की विवेचना में जुटी हुई है।

Exit mobile version