Sidhi urin matter: सीधी पेशाब कांड मामले में जारी है सियासी घमासान, कांग्रेस को मिली संजीवनी, सीएम ने धोए पीड़ित के पैर, पत्नी से की फोन पर बात, जारी है कांग्रेस का प्रदर्शन।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। सीधी पेशाब कांड मामला जो अब सीधी नहीं बल्कि पूरे देश में छाया हुआ है यह पेशाब कांड थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होना है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी और भाजपा में काफी खींचतान मची हुई जहां कांग्रेस पार्टी इसको एक सियासी मुद्दा बनाकर जोरों शोरों से पीड़ित के पक्ष में लगी हुई है। वही उसे संजीवनी भी मिल गई है।
अपराधी के घर पर चला बुलडोजर
जैसे ही है वीडियो वायरल हुआ देखते ही देखते पूरे देश में छा गया मौके एवं समय की नजाकत को समझते हुए सुबह के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ एनएसए लगाने के निर्देश दिए जहां सीधी पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करते हुए एनएसए की धारा लगाकर उसे केंद्रीय जेल रीवा भेज दिया गया तथा आरोपी के अवैध अतिक्रमण एवं घर के कुछ हिस्से को गिरा दिया गया। परंतु कांग्रेसी पूरा घर गिराने की मांग करते रहे।
देर रात तक चला भाजपा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
पीड़ित को न्याय दिलवाने के लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा पीड़ित के घर के आंगन में धरना प्रदर्शन शुरू किया गया जहां सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन शुरू हुआ जिसमें सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे वही रात के समय पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।
भाजपाइयों ने की नारेबाजी महिलाओं ने दिखाए चप्पल
आरोप-पत्यारोप का दौर जारी रहा कांग्रेस पार्टी का धरना प्रदर्शन चल ही रहा था की इसी बीच सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला सहित सैकड़ों की तादात में भाजपा के पदाधिकारी जिसमें वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रशरण सिंह चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा सहित भाजपा के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन पीड़ित के घर के बाहर करते हुए कांग्रेस पार्टी के हाय हाय के नारे लगा रहे थे। इसी बीच पीड़ित के गांव की सैकड़ों की तादाद में महिलाएं इकट्ठा हो गई और भाजपा कार्यकर्ताओं को चप्पल दिखाया जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ वहीं पुलिस ने बीच-बचाव किया।
देर रात समाप्त हुआ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
कांग्रेस पार्टी की जो मांगे थी प्रशासन ने सभी मांगों को पूरा करने का वादा किया तब जाकर रात 12 बजे के आसपास कांग्रेस पार्टी का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ जिसमें प्रमुख मांग थी कि वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को जो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उसे छोड़ा जाए, भाजपा कार्यकर्ताओं को यहां से हटाया जाए एवं परिवार को 4-1 की पुलिस सुरक्षा मुहैया कराया जाए जिसमें एक पुलिस अधिकारी एवं चार पुलिस आरक्षक शामिल हों।
सुबह सीएम ने पीड़ित का धोया पैर की पूजा, परिजनों से मिले विक्रांत
मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीड़ित दसमत रावत को प्रशासन के द्वारा भोपाल ले जाया गया जहां आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दसमत रावत के पैर धोए आरती उतारी वस्त्र दिए एवं रोजगार तथा परिवार की कुशलक्षेम पूछते हुए सामूहिक रूप से पूरे समाज से माफी मांगी। इसी बीच सुबह युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया सीधी पहुंचे तथा पीड़ित के घर पहुंच कर उनके पत्नी सहित परिवारजनों को न्याय दिलाने का ढाढस दिया।
मुख्यमंत्री ने पीड़ित की पत्नी से फोन पर बात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित दसमत रावत से फोन पर बात की एवं किसी भी प्रकार की कोई चिंता नहीं करने की बात कही उन्होंने कहा कि दसमत हमारा भाई है और आप हमारी बहन हम इनके रोजगार एवं अन्य कार्यों के लिए कुछ पैसे की व्यवस्था कर रहे हैं वही पत्नी ने कहा कि मुझे पैसा नहीं चाहिए बस मुझे मेरा पति लौटा दो।
गांधी चौराहे में शुरू हुआ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
सीधी जिले के गांधी चौराहे में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की अगुवाई में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीधी ज्ञान सिंह की मौजूदगी में हजारों की तादात में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि भाजपा के शासनकाल में सिर्फ आदिवासियों का शोषण हो रहा है एवं उन पर अत्याचार हो रहा है जिसको हम सहन नहीं करेंगे और आदिवासी भाई बहनों पर अत्याचार नहीं होने देंगे।
पुलिस संभाले हुई है मोर्चा
इस पूरे पेशाब कांड को लेकर सीधी जिले के पुलिस अलर्ट मोड पर है किसी भी प्रकार का उपद्रव घटना की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी है तथा पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के नेतृत्व में सीधी जिले के पुलिस लगातार इस पूरे मामले पर नजर बना कर रखी है।