सीधी
Sidhi urin matter: सीधी पेशाब कांड मामले में सरकार दिखी मेहरबान पीड़ित को दिए लाखों रुपए घर बनवाने के लिए मिलेगी अलग से राशि
Sidhi urin matter: सीधी पेशाब कांड मामले में सरकार दिखी मेहरबान, पीड़ित को दिए लाखों रुपए, घर बनवाने के लिए मिलेगी अलग से राशि।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। सीधी जिले की बहुचर्चित पेशाब कांड मामले ने पूरे मध्यप्रदेश को देश भर में शर्मसार किया है जहां इस कांड के बाद सियासी घमासान मचा रहा कांग्रेस भाजपा आमने-सामने दिखे कांग्रेस पार्टी को संजीवनी मिली तो भाजपा के मुखिया शिवराज सिंह चौहान डैमेज कंट्रोल करते दिखे वही पीड़ित के चरण धोकर तिलक लगाया आरती की वस्त्र दिए खाना खिलाया और माफी मांगी इसी बीच देर रात सीधी कलेक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार पीड़ित दसमत रावत को पांच लाख रुपए सहायता राशि एवं डेढ़ लाख रुपए आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।