Sihawal news: दारूखोर पटवारी के खिलाफ हुई कार्यवाही सिहावल एसडीएम ने किया निलंबित

Sihawal news: दारूखोर पटवारी के खिलाफ हुई कार्यवाही सिहावल एसडीएम ने किया निलंबित।
सीधी/सिहावल। सीधी जिला इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है पेशाब कांड को लेकर पूरे देश भर में सीधी जिला बदनाम हुआ और अभी उसका मामला थमा भी नहीं था की दारूबाज पटवारी का कारनामा सामने आया है और उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और दारू खोर पटवारी को निलंबित कर दिया गया।
विदित हो कि बहरी तहसील क्षेत्र अंतर्गत हटवा हल्के में पदस्थ रघुनाथ साकेत दारू के नशे में अपने कार्यस्थल पर ना होकर बाजार में अनाप-शनाप रखते हुए दिख रहा है जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया प्रशासन
भैरव भोगी का आदि पटवारी रघुनाथ साकेत को कार्यालयीन समय में अपने कर्तव्य स्थल पर ना होने एवं नशे में घूमने की वजह से सिहावल एसडीएम ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही करने की वजह से निलंबित कर दिया है निलंबन अवधि में पटवारी रघुनाथ साकेत को उपखंड कार्यालय सिहावल में नियत किया गया है।