special vehicle checking drive: दो पहिए एवं चार पहिया वाहन चालकों की अब नहीं होगी खैर 2 माह का विशेष वाहन चेकिंग अभियान आदेश हुए जारी

special vehicle checking drive: दो पहिए एवं चार पहिया वाहन चालकों की अब नहीं होगी खैर 2 माह का विशेष वाहन चेकिंग अभियान आदेश हुए जारी।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। मध्यप्रदेश में अब 2 पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों की खैर नहीं होगी 2 माह का विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा यह अभियान 7 जुलाई से 7 सितंबर तक नियमित रूप से चलेगा जिसमें दो पहिए वाहन चालकों के दस्तावेज एवं हेलमेट चेकिंग तथा चार पहिया वाहन चालकों के सीट बेल्ट एवं दस्तावेजों की चेकिंग होगी इस दरमियान लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कठोर रूप से चलानी कार्यवाही भी होगी।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल ने सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी करते हुए उल्लेखित किया है कि जबलपुर हाईकोर्ट के आदेशानुसार सभी वाहन चालकों की वाहन चेकिंग की जाए ताकि घटनाओं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके वहीं पुलिस की सभी से अपील है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें एवं सुरक्षित रहें। यदि आप अपने घर से बाहर निकल रहे हैं तो बहन के दस्तावेज एवं हेलमेट आवश्यक रूप से पहन कर निकले अन्यथा आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है।