वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार पहुंचे बांधवगढ़ नेशनल पार्क, 10 हाथियों की मौत के मामले में ली जानकारी
वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 10 हाथियों की दुखद मृत्यु के कारणों की जानकारी लेने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटना स्थल सलखनिया ग्राम पहुंचकर मौका मुआयना कर विस्तृत जानकारी ली।
इस दुखद घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के लिये सैंपल सागर एवं जबलपुर लैब में भेजे गये है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही जानकारी प्राप्त होगी।
इस दौरान अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल और राज्य वन बल प्रमुख पीसीसीएफ असीम श्रीवास्तव, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ अनिल अम्बाडे,प्रभारी कमिश्नर बीएस जामोद, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन अनुराग शर्मा, प्रभारी क्षेत्र संचालक बीटीआर अमित दुबे, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, डिप्टी डायरेक्टर पी के वर्मा, एन टी सीए, एसटीएसएफ, तथा डब्ल्यू सीसीबी टीम भी साथ रही।