काश्मीर में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में सुभाष चंद्र शहीद

0

भारतीय जवान काश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गया। यह जवान 7 जाट रेजीमेंट में तैनात था।जिसका नाम सुभाष चंद्र था। जिसके शहीद होने की सूचना अधिकारियों ने शहीद के परिवार को दे दी है। जिससे जवान के परिवार के साथ पूरा गांव गम में डूबा है।

आपको बता दें कि हाथरस जिले के सहपऊ थाना क्षेत्र के नगला मनी गांव का रहने वाला सुभाष चंद्र काश्मीर के राजौरी में 7 जाट रेजीमेंट में तैनात था। जहां देर रात राजौरी में आतंकवादियों से सेना की मुठभेड़ हो गई, जिसमें जवान सुभाष चंद्र शहीद हो गया।

उसके बाद हाथरस की प्रशासनिक टीम आज शहीद के गाँव पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। जैसे ही परिजनों को जवान के शहीद होने की जानकारी मिली तो गांव में शोक की लहर छा गई है। परिजनों के पास कल तक पार्थिव शरीर आने की जानकारी दी गई है। मृतक के भाइयों का कहना है कि भाई के शहीद होने का दुःख है लेकिन गर्व भी है, क्योंकि उसने देश के लिए बलिदान दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.