गर्मियों की राहत: रीवा से सिकंदराबाद के लिए शुरू हुई विशेष ट्रेन सेवा, सफर अब और आसान!

रीवा से चर्लपल्ली सिकंदराबाद तक सीधी ट्रेन सेवा, हर हफ्ते दो दिन यात्रा का सुनहरा मौका।

गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रीवा और तेलंगाना के चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) के बीच एक नई द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया है। यह ट्रेन कुल 10 फेरे लगाएगी और अपने सफर में बीना, रानी कमलापति और इटारसी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, यह विशेष ट्रेन 24 अप्रैल से 25 मई तक हर गुरुवार और रविवार को रीवा से दोपहर 1 बजे रवाना होकर उसी दिन रात में बीना, रानी कमलापति और इटारसी होते हुए अगले दिन दोपहर 2:45 बजे चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) पहुंचेगी।

मध्य प्रदेश में तेज गर्मी और लू का कहर, 11 जिलों में अलर्ट, जल्द बदलेगा मौसम

वापसी में, ट्रेन नंबर 01703 हर शुक्रवार और सोमवार को 25 अप्रैल से 26 मई तक शाम 4:55 बजे चर्लपल्ली से चलेगी और मार्ग में विभिन्न स्टेशनों पर रुकती हुई तीसरे दिन सुबह 3:30 बजे रीवा पहुंचेगी।

इस ट्रेन के मार्ग में चर्लपल्ली, जनगांव, काजीपेट, पेड्डापल्ली, मंचेराल, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, नागपुर, आमला, बैतूल, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना और रीवा जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं।

यह नई सेवा खासकर उन यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी, जो मध्यप्रदेश और तेलंगाना के बीच सीधा, आरामदायक और रातभर का सफर चाहते हैं। गर्मियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह फैसला स्वागतयोग्य है।

Exit mobile version