सिंगरौली सड़क हादसे में युवक की मौत का खौफनाक वीडियो हो रहा है वायरल

सिंगरौली में सड़क हादसे के बाद भीड़ ने ट्रक में आग लगाने की कोशिश की, पुलिस पर पथराव, पिता को नौकरी का आश्वासन

सिंगरौली जिले में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय विनय पांडे की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब विनय अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में ओवरटेक की कोशिश में उनकी बाइक बगल में खड़ी एक दूसरी बाइक से टकरा गई और विनय सीधे ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गिरे।

हादसे में उनके सिर के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह पूरी घटना एक कार की डैशकैम में रिकॉर्ड हुई, जिसका वीडियो अब सामने आया है। आपको बता दें कि इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

हादसे की खबर मिलते ही इलाके में गुस्सा फूट पड़ा। परिजन और सैकड़ों स्थानीय लोग युवक का शव लेकर सड़क पर बैठ गए और मुख्य मार्ग जाम कर दिया। भीड़ ने ट्रक पर पथराव कर

तोड़फोड़ की और पेट्रोल डालकर उसमें आग लगाने की भी कोशिश की, जिसे मौके पर मौजूद पुलिस ने नाकाम कर दिया। इस दौरान पत्थरबाजी में मोरवा थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह घायल हो गए।

तनाव बढ़ता देख प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी और दुकानों को बंद करवा दिया। अधिकारियों ने परिजनों को 50 हजार रुपए की तात्कालिक आर्थिक मदद का चेक सौंपा, हालांकि परिजन 20 लाख रुपए मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।

आखिरकार प्रशासन द्वारा मृतक के पिता को प्राइवेट कंपनी में नौकरी और बहन को रेडक्रॉस या जिला अस्पताल में सरकारी नौकरी देने का आश्वासन देने के बाद रात करीब 2 बजे प्रदर्शन खत्म हुआ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंगरौली में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारी तय नहीं हो पा रही है, जिससे लोग गुस्से में हैं।

Exit mobile version