मध्यप्रदेश

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर उपद्रवियों ने किया पथराव, यात्रियों में मची चीख-पुकार

Mahakumbh Special Train: कल रात प्रयागराज जा रही महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर उपद्रवियों ने पथराव किया। जैसे ही ट्रेन हरपालपुर स्टेशन पर पहुंची, युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई।

दरअसल, झांसी से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेन रात एक बजे स्टेशन पर पहुंची। लेकिन यात्रियों ने दरवाजे नहीं खोले, जिससे कुछ युवाओं का गुस्सा भड़क गया। अपराधियों ने दरवाजे और खिड़कियां तोड़ना शुरू कर दिया। जिससे यात्री भयभीत हो गए। बच्चे और महिलाएं अपनी जान बचाने की भीख मांगती रहीं। हमले में कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं।

बताया जाता है कि हमलावरों ने ट्रेन में जबरन घुसने की कोशिश की, लेकिन यात्रियों ने दरवाजा नहीं खोला। हमले के बाद स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल को तुरंत घटनास्थल पर बुलाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इस घटना से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button