रास्ता भटके कावड़ियों को पुलिस ने सही मार्ग पर पहुंचाकर कायम की मिसाल

उत्तर प्रदेश रबूपुरा के रहने वाले तीन कांवड़ यात्री गंगा जल भरकर निकले और कुछ लोगों ने उन्हें गलत रास्ता बता दिया जिससे वो रास्ता भटक गए। आपको बता दें की अजय पुत्र विनोद, जतिन पुत्र सत्य प्रकाश और सुमित पुत्र ऋषिराज अनूपशहर से गंगाजल भरकर रबूपूरा के लिए चले थे। रास्ते में अनूपशहर के बाहर कुछ लोगों से रास्ता पूछा और उन लोगों ने गलत रास्ता बता दिया। जिससे वह रूट से भटक गए।

उसके बाद वहीं कुछ दूर रास्ते में अहमदगढ़ पुलिस मिली, जिससे उन्होंने रास्ता पूछा। जहां गश्त क़र रहे थाना प्रभारी राजेश कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने उनकी पूरी बात सुनी और तीनों कांवड़ियों के लिए रुकने के साथ खाना-पीना का भी व्यवस्था की। उसके बाद पुलिस कावड़ियों को थाना क्षेत्र की सीमा तक पहुंचाया। इस सराहनीय कार्य को देखकर कांवड़ियों ने पुलिस को धन्यवाद दिया और कावड़िया अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

Exit mobile version