क्राइम ब्रांच टीआई के घर से चोर ने चुराए एक लाख नकदी समेत कीमती आभूषण, जाने मामला
A thief stole valuable jewellery and Rs 1 lakh cash from Crime Branch TI's house, know the case
MP Police: मध्य प्रदेश में आम नागरिक तो दूर यहां पुलिस का घर भी सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां क्राइम ब्रांच टीआई के घर से चोर एक लाख नकदी समेत कीमती आभूषण ले उड़े। हैरानी की बात ये है कि इस वारदात को शातिर चोर ने महज पांच मिनट में अंजाम दिया। चोर सीसीटीवी में कैद हो गया। घटना हबीबगंज थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर नंबर 6 की है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
राजधानी में पुलिस से बेखौफ होकर सूने मकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान ले गये, लेकिन बुधवार को चोरों का उत्पात चरम पर पहुंच गया। एक बदमाश दिनदहाड़े क्राइम ब्रांच टीआई के घर में घुस गया, ताला तोड़कर अलमारी में रखे 1 लाख रुपए और गहने चोरी कर फरार हो गया। आरोपियों ने इस चोरी को महज पांच मिनट में अंजाम दिया। भोपाल पुलिस की स्पेशल विंग क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी अशोक मेरावी और पुलिस विभाग में पदस्थ उनकी पत्नी घर पर नहीं थे। यह घटना बुधवार को हबीबगंज थाने के शिवाजी नगर के मकान नंबर 6 में हुई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
चोर बिना मास्क के घर में चोरी करने घुसा और देखते ही देखते चोरी कर ले गया। हबीबगंज थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिस घर में चोर कैद हुआ है, वहां लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है। अकेला अपराधी रात 12.22 बजे घर में घुसा और सामान चुराकर 12.27 बजे निकल गया। पुलिस की जांच में पता चला कि चोर ने रैकी कर इस वारदात को अंजाम दिया है। उस वक्त आरोपी ने घर के कुत्ते को स्टोर रूम में बंद कर रखा था।