Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के लिए आई भीड़ में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच, कुंभ में मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के तीन श्रद्धालु लापता हैं। वहीं, महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ में छतरपुर की एक महिला की मौत हो गई।
दरअसल, दूसरे शाही स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग रात करीब डेढ़ बजे संगम नोज पर पहुंचे। एम। संगम तट पर मंगलवार और बुधवार की रात को। इसी दौरान अचानक अफवाह फैल गई और लोगों में भगदड़ मच गई। जिससे महिला-पुरुष समेत सभी लोग जमीन पर गिर पड़े। लोगों ने उन्हें कुचल दिया और आगे बढ़ गये। इसी दुर्घटना में कुंभ में अमृत स्नान करने गए ग्वालियर जिले के तीन श्रद्धालु लापता हो गए।
जानकारी के अनुसार डबरा के टेकनपुर निवासी श्रद्धालु कामता सिंह बघेल लापता हैं, भितरवार निवासी दम्पति लापता हैं। जबकि श्रद्धालु हरि साहू और उनकी पत्नी शकुंतला साहू लापता हैं। आखिरी बार उन्होंने अपने परिवार से मंगलवार रात को बात की थी।
इधर, छतरपुर में महाकुंभ में मची भगदड़ में एक श्रद्धालु की भी मौत हो गई। मृतक महिला का नाम हुकुम वाई लोधी बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, महिला बक्सवाहा तहसील के सुनवाहा गांव की निवासी बताई जा रही है। जो अपने 15 लोगों के परिवार के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान करने गए थे। कुछ लोगों के लापता और घायल होने की भी खबर है।
घटना के बाद पीड़ित परिवार प्रयागराज में अपनों की तलाश में जुटे हैं। जिला प्रशासन प्रयागराज प्रशासन से भी संपर्क कर जिले में आने वाले श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी जुटा रहा है।