मध्यप्रदेश

कक्षा 5वीं व 8वीं की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, 24 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षा

MP Board 5th & 8th Time Table: राज्य शिक्षा केंद्र ने प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। सभी सरकारी, मान्यता प्राप्त गैर सरकारी और राज्य सहायता प्राप्त स्कूलों के साथ-साथ डाइस कोड वाले मदरसों में वार्षिक परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी।

2024-25 सत्र के लिए ये परीक्षाएं 5 मार्च को समाप्त होंगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।

पांचवीं कक्षा के लिए पहली वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी को होगी और अंतिम परीक्षा 1 मार्च 2025 को होगी। परीक्षा निर्धारित समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी को तथा अंतिम परीक्षा 5 मार्च 2025 को होगी।

दिशा-निर्देश

स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राज्य शिक्षा केन्द्र ने परीक्षा के आयोजन के संबंध में जिला कलेक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। निर्देश में कहा गया है कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुसार दिव्यांग विद्यार्थियों को लिखने के लिए अतिरिक्त समय एवं सुविधा उपलब्ध कराई जाए। परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी भी स्कूलों को भेज दी गई है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button