Ujjain Road Accident: खड़े कंटेनर में जा घुसी कार, 2 दो की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
Ujjain Road Accident: Car rams into standing container, 2 killed, 3 seriously injured
Ujjain Road Accident: मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसे की खबर है। उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने जा रहे पांच युवक हादसे का शिकार हो गए। हादसा इतना भीषण था कि दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा रूनीजा रोड फोरलेन ब्रिज पर हुआ। बताया जा रहा है कि गाड़ी अनियंत्रित होकर खड़े कंटेनर में जा घुसी।
गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को बड़नगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। यहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे उज्जैन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मृतकों के शवों का पीएम करने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
Read Also: Singrauli RTO ने ओडिसा पासिंग के 5 भारी वाहनों को किया जब्त, राजस्व की चोरी का मामला
कार में सवार सभी युवक राजगढ़ (धार) के रहने वाले
जानकारी के मुताबिक कार चालक समेत पांचों युवक राजगढ़ (धार) के रहने वाले हैं। ये सभी नए साल में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन गए थे। लेकिन वह महाकाल के दर्शन करने से पहले ही हादसे का शिकार हो गए। हादसा बुधवार रात 2:30 बजे हुआ। कार में राजगढ़ निवासी ड्राइवर हर्षदीप (24) पिता पंकज सिंह, आयुष (18), कान्हा (19), विकास (18), कान्हा उर्फ हर्षित शामिल थे।
हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ड्राइवर हर्षदीप और कान्हा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन युवक विकास, आयुष और कान्हा उर्फ हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गए। जेसीबी की मदद से कार को हटाया गया।