पीएम जन-मन योजना के तहत 5 हजार से अधिक गांवों में आसानी से उपलब्ध होंगी नागरिक सुविधाएं

PM Jan-Man Yojana : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) योजना के जरिये प्रदेश में निवासरत् बैगा, भारिया एवं सहरिया विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य सरकार ने ऐसे 5 हजार 481 गांव चिन्हित किये हैं, जहाँ जनजातीय आबादी बहुतायत में निवास करती है।

इन गांवों में केन्द्र एवं राज्य सरकार के 9 मंत्रालय-विभाग, अपनी 11 प्रकार की नागरिक सुविधाओं की आपूर्ति को सहज और सुगम तरीके से उपलब्ध कराकर इनका कायाकल्प कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि अभियान के अंतर्गत प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य जिलों में कुल 7 हजार 300 करोड़ रुपए की लागत से नये स्वास्थ्य केन्द्रों, छात्रावासों, बहुउद्देशीय केंद्रों, सड़कों, पुलों और आवासों सहित अन्य प्रकार के निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं।

Exit mobile version