यूनिसेफ इंडिया ने सीएम के सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना की जमकर की तारीफ

MP News : यूनिसेफ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शुरू की गई सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना की सराहना की। यह योजना किशोरियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें सैनिटरी नैपकिन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करके शुरू की गई है।
Heartfelt thanks to @UNICEFIndia & @anil5 for globally recognising our commitment to work for adolescents and children of MP.
Thanks to @gaurangisharmaa for creating such a beautiful illustration. https://t.co/WCCSY58Fyp
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 17, 2024
11 अगस्त को भोपाल में आयोजित छात्रा संवाद एवं सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने समग्र शिक्षा के तहत सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना के तहत 19 लाख छात्राओं के खाते में 57.18 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये। इस योजना के तहत कक्षा 7 से 12 तक की छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन के लिए धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्कूल और कॉलेज की लड़कियों के बीच स्वच्छता के महत्व और इसके उपायों के बारे में जागरूकता फैलाना है। यह योजना स्कूल शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित की जा रही है। सीएम ने यूनिसेफ द्वारा दी गई सराहना के लिए आभार व्यक्त किया और कहा “किशोरों और बच्चों के लिए काम करने की मध्य प्रदेश की प्रतिबद्धता को विश्व स्तर पर मान्यता देने के लिए यूनिसेफ इंडिया और अनिल गुलाटी को हार्दिक धन्यवाद।”