ups pension scheme retirement : एकीकृत पेंशन योजना को मिली मंजूरी,जानिए कब से मिलेगा लाभ
ups pension scheme retirement : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एकीकृत पेंशन योजना को मंजूरी दे दी है।नई पेंशन योजना का क्रियान्वयन एक अप्रेल 2025 से किया जाएगा।
पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल द्वारा नई पेंशन योजना को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। भोपाल मंडल के डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने इस प्रेस कांफ्रेस में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एकीकृत पेंशन योजना को मंजूरी दे दी है।
एकीकृत पेंशन योजना का क्रियान्वयन एक अप्रेल 2025 से किया जाएगा।
इस पेंशन व्यवस्था में 25 वर्ष की न्यूनतम अर्हक सेवा के लिए सेवानिवृत्ति से पहले अंतिम 12 महीनों में प्राप्त औसत मूल वेतन का 50 प्रतिशत। यह वेतन न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा अवधि तक कम सेवा अवधि के लिए आनुपातिक होगा।
उन्होंने कहा कि नई पेंशन व्यवस्था में सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन का प्रावधान किया गया है। वहीं पेंशन की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर की जाएगी।