10 करोड़ रुपए गपतगोल करने वाली चिटफंड कंपनी के खिलाफ पीड़ितों ने दर्ज कराई शिकायत
MP News : दमोह में एलजेसीसी नाम की चिटफंड कंपनी ने जिले के करीब 5 हजार ग्राहकों से करीब 10 करोड़ रुपए की ठगी की है। जब पीड़ित ग्राहकों को पता चला कि कंपनी भाग गई है तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 1 अप्रैल को कंपनी के कर्मचारी ऑफिस में ताला लगाकर गायब हो गए।
यह कंपनी एजेंटों के जरिए लोगों के खाते खुलवाती थी और उन्हें एफडी और बॉन्ड में बदल देती थी। जब कंपनी भाग गई तो एजेंटों ने सोमवार शाम एसपी से शिकायत कर कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और पीड़ित ग्राहकों के साथ खाताधारकों को पैसा वापस दिलाने की मांग की है।
कंपनी ने जिले भर में लगभग 400 एजेंट और लगभग 5,000 खाताधारक बनाए थे। इन खाताधारकों से करीब 10 करोड़ रुपये जमा कराए गए, जिसे कंपनी ने जब्त कर लिया। इसी कंपनी के कर्मचारी आलोक जैन को ललितपुर में गिरफ्तार किया गया है। वहीं एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने कोतवाली में इसकी एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है।