सिहावल

पारदर्शिता एवं तत्परता से करें जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन -विश्वामित्र पाठक

पारदर्शिता एवं तत्परता से करें जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन -विश्वामित्र पाठक

प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं से वंचित व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करने की मंशा से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान प्रारंभ किया गया है अभियान का उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभान्वित कराना। यह तभी संभव होगा जब योजनाओं का पारदर्शिता एवं तत्परता से प्रभावी क्रियान्वयन होगा। उक्त आशय के विचार विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने ग्राम पंचायत लौआर, खुटेली एवं कुसेणा में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर व्यक्त किए। प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र सिहावल अंतर्गत जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम पंचायत लौआर, खुटेली एवं कुसेंणा में मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्यापूजन कर विधिवत शुभारंभ किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित विभागवार अधिकारियों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में शामिल योजनाओं एवं प्रदाय की जाने वाली सेवाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री विश्वामित्र पाठक ने उपस्थित जनसमुदाय को नव वर्ष की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के उद्देश्य की जानकारी देते हुए अभियान में सम्मिलित 45 जन कल्याणकारी योजनाओं एवं प्रदाय की जाने वाली 63 सेवाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आप लोग योजनाओं की जानकारी लेकर पात्रतानुसार आवेदन करें आपका आवेदन पंजीकृत कर पोर्टल पर दर्ज होगा। शिविर में निराकरण योग्य आवेदनों का निराकरण यहीं पर कराकर आपको हितलाभ दिया जाएगा।शेष आवेदनों का निराकरण 26 जनवरी 2025 के पूर्व कराकर आपको योजना से लाभान्वित एवं सूचित किया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक कहा कि अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार कराएं जिससे योजनाओं से वंचित व्यक्तियों को जानकारी मिल सके एवं आवेदन कर पात्रतानुसार लाभ ले सकें। क्षेत्रीय विधायक ने खुटेली में ओदरा बैगान बस्ती तक 3.5 किमी लागत 2.67 करोड़, खुटेली बलियार टोला से अमरहवा टोला तक मार्ग 6 किमी लागत 4.5 करोड़ की स्वीकृति की जानकारी देते हुए लौआर बिछरी के मध्य पुल निर्माण एवं मार्ग निर्माण कराने का आश्वासन दिया। शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस पी मिश्रा एसडीएम सिहावल, रवि शंकर मिश्रा प्रभारी सीईओ, श्रीमती शिव कुमारी जायसवाल मंडल अध्यक्ष मयापुर, अशोक शुक्ला, अर्जुन उपाध्याय, कमलेंद्र सिंह, रामलाल विश्वकर्मा, हर्षद द्विवेदी, अनिल पांडेय, श्रीमती संध्या सिंह,  राकेश सिंह बैस टीआई बहरी, मुन्नालाल वर्मा जी बीआरसीसी, वेदाचार्य पाठक ए.ई, श्री कामता तिवारी बीपीओ, खण्ड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, हितग्राही बंधु, गणमान्यजन उपस्थित रहे।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button