गेम के लिए चार्जिंग से बच्चों ने फोन निकाला तो अचानक फटने से दोनों दोस्त घायल
Blast in Charging Mobile : छिंदवाड़ा चौरई थाना क्षेत्र के कालकोठी गांव में रहने वाले दो लड़के मोबाइल फोन फटने से घायल हो गए। जिन्हें परिजन तुरंत अस्पताल ले गए, जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है और दूसरे बच्चे को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
जानकारी के अनुसार हरदयाल सिंह अपनी पत्नी के साथ खेत में गये थे। वह घर पर मोबाइल फोन चार्ज करके रखता था। इसी समय दोपहर में उसका बेटा अपने दोस्त के साथ कमरे पर जाता है और गेम खेलने के लिए जैसे ही मोबाइल को चार्जिंग से निकाला तो विस्फोट हो गया।
इस हादसे में 9 वर्षीय रामरहेश सिंह उइके और उसका साथी दोनों घायल हो गये। धमाका सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और तुरंत उनके पिता को इसकी जानकारी दी। उसके बाद में परिजन दोनों घायल बच्चों को जिला अस्पताल ले गए। जहां रामरहेश की हालत गंभीर होने पर उसे भर्ती कर लिया गया है।