कर्नाटक के सागर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बेलूर गोपालकृष्णा ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री बनाए जाने की खुली मांग की है।
विधायक गोपालकृष्णा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने 75 साल की उम्र पार करने वाले नेताओं से राजनीति से रिटायर होने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा, “अगर भागवत जी की बात मानते हुए नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद से हटते हैं, तो नितिन गडकरी को देश की कमान सौंपी जानी चाहिए।”
“गडकरी सही विकल्प हैं, गरीबों के लिए सोचते हैं”
बेलूर गोपालकृष्णा ने कहा कि नितिन गडकरी एक ऐसे नेता हैं जिन्हें देश के गरीबों की सच्ची चिंता है। वे जमीनी हकीकत को जानते हैं और देश के विकास के साथ-साथ सामाजिक संतुलन पर भी नजर रखते हैं।
सीएम मोहन यादव का विदेश दौरा: निवेश, नवाचार और संस्कृति के प्रचार-प्रसार का अभियान
येदियुरप्पा का उदाहरण देकर बीजेपी पर सवाल
पत्रकारों से बातचीत में विधायक ने बीएस येदियुरप्पा का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने 75 वर्ष की उम्र पार करने पर येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाया, तब उनकी आंखों में आंसू थे। अब वही नियम प्रधानमंत्री पद पर क्यों नहीं लागू किया जा सकता?”
उन्होंने यह भी कहा कि देश में अमीर और अमीर होते जा रहे हैं, जबकि गरीब और कमजोर वर्ग और पीछे छूटता जा रहा है। कुछ लोगों के हाथों में सारा धन केंद्रित हो गया है। ऐसे समय में गडकरी जैसे नेता की जरूरत है जो सबका सोचे, न कि केवल खास लोगों का।
बीजेपी हाईकमान से अपील
बेलूर गोपालकृष्णा ने बीजेपी नेतृत्व से अपील की कि वे इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करें और गरीबों की भलाई के लिए नीतिगत बदलाव करें।