रीवा सांसद का विवादित बयान: “लैपटॉप नहीं खरीदा तो पिता गांजा फूंक देंगे!”

रीवा सांसद का लैपटॉप पर विवादित बयान, बोले- पैसे से पिता गांजा फूंक देंगे, कांग्रेस ने जताई कड़ी आपत्ति

रीवा से सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “अगर बच्चों ने तुरंत लैपटॉप नहीं खरीदा तो उनके पिता इस पैसे से ‘चोंगी’ (गांजा) फूंक डालेंगे।” उनका यह बयान अब शहर भर में चर्चा का विषय बन गया है।

यह मामला शुक्रवार का है, जब रीवा के मार्तंड क्रमांक-1 स्कूल में राज्य सरकार की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 12वीं कक्षा के टॉपर्स को संबोधित किया जा रहा था। इस योजना के तहत प्रदेशभर में 94,234 छात्रों के खाते में ₹25,000-₹25,000 की राशि ट्रांसफर की गई है, ताकि वे अपना लैपटॉप खरीद सकें। रीवा में भी 200 से ज्यादा विद्यार्थियों के खाते में यह राशि भेजी गई थी।

रीवा कलेक्टर का सख्त एक्शन: 15 अधिकारियों पर गिरी गाज, लापरवाही पर वेतनवृद्धि रोकने की चेतावनी

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा, “आज शाम तक आपके खाते में पैसे आ जाएंगे, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि कितने बच्चे सच में लैपटॉप खरीदेंगे। कई बार पिता पैसे लैपटॉप के लिए नहीं देते, इसलिए बच्चों को अपने पिता से लड़ना पड़ेगा। अगर आज लैपटॉप नहीं खरीदा तो पिता यह पैसा गांजा पीने में उड़ा देंगे।

इतना ही नहीं, सांसद ने अधिकारियों से यह भी कहा कि उन्हें यह पूरी जानकारी चाहिए कि कितने बच्चों ने कब लैपटॉप खरीदा, इसकी सूची जल्द उपलब्ध कराई जाए।

कांग्रेस ने उठाए सवाल

सांसद के बयान पर महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडेय ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “क्या बच्चों को अपमानित करने के लिए वहां बुलाया गया था? क्या माता-पिता का कोई सम्मान नहीं? राशि खाते में आने से पहले ही उन्हें नीचा दिखा दिया गया। इससे अच्छा तो सरकार लैपटॉप ही न देती।

पहले भी विवादों में रह चुके हैं सांसद

यह पहला मौका नहीं है जब सांसद जनार्दन मिश्रा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में आए हैं। इससे पहले भी वे कई बार अपनी बयानबाजी से विवादों में रहे हैं और सुर्खियां बटोर चुके हैं।

Exit mobile version