क्यों ली मेरे बेटे की जान? राजा रघुवंशी हत्याकांड में मां की दर्द भरी पुकार और कई खुलासे

राजा रघुवंशी की मां का दर्द छलका, पूछा- सोनम ने क्यों की बेटे की हत्या? मेघालय पुलिस इंदौर में तेज़ी से जांच में जुटी।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में इमोशनल मोड़ तब आया जब मृतक की मां उमा ने बहू सोनम से सवाल किया—”क्यों की मेरे बेटे की इतनी बेरहमी से हत्या?” उमा ने बताया कि मेघालय पुलिस उनसे सोनम के व्यवहार को लेकर जानकारी लेने पहुंची थी। पुलिस जानना चाहती थी कि शादी के बाद सोनम कितने दिन ससुराल में रही और उसका व्यवहार कैसा रहा।

सिर्फ 4 दिन की ससुराल जिंदगी, फिर दर्दनाक साजिश

उमा के मुताबिक, सोनम शादी के बाद केवल चार दिन ही उनके साथ ससुराल में रही। उन चार दिनों में उसने हर रस्म को पूरी श्रद्धा से निभाया। एक दिन उसने राजा को खुद खाना परोसा, तो किसी दिन पति के लिए कॉफी भी बनाई। किसी को यह अंदेशा तक नहीं था कि वही बहू बाद में उनके बेटे की हत्या की साजिश रचेगी।

“क्या सिर्फ राजा से शादी करना ही उसका गुनाह था?”

मां उमा का सवाल दिल को चीर देने वाला है—”राजा ने ऐसा क्या किया था जो उसे अपनी जान गंवानी पड़ी? क्या सिर्फ सोनम से शादी करना ही उसका गुनाह था? अगर सोनम को कुछ समस्या थी तो वो बता सकती थी, लेकिन उसने यह क्रूर रास्ता क्यों चुना?”

मेघालय पुलिस इंदौर में, जांच तेज

हत्या की जांच में तेजी लाते हुए मेघालय पुलिस की टीम इंदौर पहुंची और सोनम के घर जाकर उसके परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने सोनम की मां और भाई से विस्तृत जानकारी जुटाई। इससे एक दिन पहले यही पुलिस टीम राजा के परिवार से भी मिल चुकी थी।

भाई गोविंद का बयान – “मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा”

पूछताछ के दौरान सोनम के भाई गोविंद ने पुलिस से कहा कि यदि उन्हें कोई संदेह है तो वे उसकी जांच कर सकते हैं। उसने बताया कि वह परिवार के साथ है और नार्को टेस्ट सहित हर कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करेगा। शिलांग पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद अभी तक कोई समन जारी नहीं हुआ है।

Exit mobile version